Homeव्यवसायHrithik Roshan Saba Azad Celebrating Four Years Of Togetherness Actor Shares Romantic...

Hrithik Roshan Saba Azad Celebrating Four Years Of Togetherness Actor Shares Romantic Photos With Love Note – Entertainment News: Amar Ujala – Hrithik-saba:ऋतिक-सबा के रिश्ते को हुए चार साल, रोमांटिक फोटो साझा कर एक्टर ने लिखा



बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वे गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों के अफेयर को चार साल पूरे हो गए हैं। इस खास अवसर का जश्न मनाते हुए ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर किए हैं।

loader




Hrithik Roshan Saba Azad celebrating four Years Of togetherness actor shares romantic photos with love Note

ऋतिक रोशन-सबा आजाद
– फोटो : इंस्टाग्राम


ऋतिक ने शेयर किया लव नोट

आज बुधवार को ऋतिक रोशन ने सबा आजाद के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी और सबा की कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए प्यार भरा कैप्शन लिखा है। ऋतिक ने लिखा है, ‘तुम्हारे साथ जिंदगी खूबसूरत है। संग-साथ के चार साल मुबारक हों पार्टनर’। उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा है, ‘प्यार एक सीखने की प्रक्रिया है। साथ रहना सबसे खूबसूरत है। दो जिज्ञासु लोग’।

OG Box Office Collection: 150 करोड़ के बाद ‘ओजी’ की रफ्तार पड़ी धीमी, जानें सातवें दिन कितनी की कमाई

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)


Hrithik Roshan Saba Azad celebrating four Years Of togetherness actor shares romantic photos with love Note

ऋतिक रोशन-सबा आजाद
– फोटो : इंस्टाग्राम


नेटिजन्स ने दीं शुभकामनाएं

साझा की गईं फोटोज में ऋतिक और सबा साथ में केक कटिंग कर जश्न मना रहे हैं। कुछ थ्रोबैक फोटोज भी हैं, जिनमें दोनों रोमांटिक अंदाज में एक-दूजे के साथ पोज देते दिख रहे हैं। ऋतिक के पोस्ट पर नेटिजन्स ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी है और दोनों को शुभकामनाएं दे रहे हैं। साथ ही दुआ कर रहे हैं कि यह जोड़ी हमेशा सलामत रहे। ऋतिक की बहन पश्मीना रोशन ने भी रिएक्शन दिया है।


Hrithik Roshan Saba Azad celebrating four Years Of togetherness actor shares romantic photos with love Note

ऋतिक रोशन-सबा आजाद
– फोटो : इंस्टाग्राम


कौन हैं सबा आजाद?

सबा आजाद अभिनेत्री, थिएटर निर्देशक और संगीतकार हैं। हाल ही में सबा आजाद को फिल्म ‘सॉन्ग ऑफ पैराडाइज’ में देखा गया था। ऋतिक रोशन की निजी जिंदगी की बात करें तो  साल 2000 में सुजैन खान से उनकी शादी हुई। सुजैन और ऋतिक दो बेटों के माता-पिता बने। मगर, साल 2014 में ऋतिक और सुजैन का तलाक हो गया। 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Saba Azad (@sabazad)






Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments