आनंद एल रॉय फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के जरिए अलग किस्म की प्रेम कहानी बड़े पर्दे पर लाने वाले हैं। फिल्म में धनुष और कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के टीजर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। जल्द ही इस फिल्म का टीजर रिलीज होगा।
कब रिलीज होगा टीजर
टीसीरीज फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की है। इसमें फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टीजर कल (बुधवार) सुबह 11 बजे रिलीज होगा।’
अरिजीत सिंह की आवाज का चला जादू
टीजर की जानकारी के लिए फिल्म का जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें सिंगर अरिजीत की आवाज सुनाई देती है। यूजर्स ने अरिजीत की आवाज की जमकर तारीफ की है। कमेंट सेक्शन अरिजीत के नाम से भरा नजर आया।
ये खबर भी पढ़ें: Tere Ishk Mein: धनुष ने शेयर की खून से लथपथ हाथों की तस्वीर, यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
फिल्म ‘रांझणा’ से हो सकती है तुलना
‘तेरे इश्क में’ को आनंद एल रॉय बना रहे हैं और एक्टर धनुष हैं तो दर्शकों को ‘रांझणा’ फिल्म की याद आ सकती है। फिल्म से जुड़े पिछले वीडियो जो रिलीज हुए, उसमें भी एक इंटेंस लव स्टोरी नजर आई है। कृति सेनन का अंदाज भी काफी जुदा सा दिखा है।


