Homeअंतरराष्ट्रीयतालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान में बंद किया इंटरनेट, पूरे देश में टेलिकॉम सेवाएं...

तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान में बंद किया इंटरनेट, पूरे देश में टेलिकॉम सेवाएं ठप



इमेज स्रोत, WAKIL KOHSAR/AFP via Getty Imagesइमेज कैप्शन, रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण काबुल एयरपोर्ट से उड़ानें भी बाधित हुई हैंअफ़ग़ानिस्तान में तालिबान ने पूरे देश में टेलीकॉम सेवाएं बंद कर दी हैं. कुछ हफ़्ते पहले उन्होंने ‘अनैतिकता रोकने’ के नाम पर फाइबर-ऑप्टिक इंटरनेट कनेक्शन काटना शुरू किया था.इंटरनेट को लेकर निगरानी करने वाली संस्था नेटब्लॉक्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, देश में इस समय पूरी तरह से कनेक्टिविटी ब्लैकआउट की स्थिति है.समाचार एजेंसी एएफ़पी का कहना है कि उसने राजधानी काबुल स्थित अपने दफ़्तर से संपर्क खो दिया है, जिसमें मोबाइल फ़ोन सेवाएं भी शामिल हैं. मोबाइल इंटरनेट और सैटेलाइट टीवी भी पूरे अफ़ग़ानिस्तान में बुरी तरह प्रभावित हैं.2021 में सत्ता पर क़ब्ज़ा करने के बाद से तालिबान ने अपनी इस्लामी शरीयत क़ानून के मुताबिक़ कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं.फाइबर-ऑप्टिक केबल्स काफ़ी तेज़ी से डेटा ट्रांसफ़र करती हैं और दुनिया के बड़े हिस्से का इंटरनेट इन्हीं पर आधारित है.अफ़ग़ान न्यूज़ चैनल 1टीवी के पूर्व संपादक-इन-चीफ़ हामिद हैदरी ने शटडाउन के बाद कहा, “पूरा देश अकेलेपन में घिर गया है.”उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “अफ़ग़ानिस्तान अब आधिकारिक तौर पर (इंटरनेट) कटऑफ़ में उत्तर कोरिया से आगे निकल गया है.”



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments