निर्देशक सुभाष कपूर की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है। जानिए आज 10वें दिन ‘जॉली एलएलबी 3’ ने रविवार को कितने का कलेक्शन किया है।
2 of 5
जॉली एलएलबी 3
– फोटो : एक्स
‘जॉली एलएलबी 3’ का अब तक का कलेक्शन
सुभाष कपूर की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने पहले दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 12.5 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। इस फिल्म ने पहले हफ्ते कुल 74 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ‘जॉली एलएलबी 3’ ने 8वें दिन दूसरे शुक्रवार को 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं इस फिल्म ने 9वें दिन दूसरे शनिवार को 6.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं फिल्म का आज 10वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
3 of 5
जॉली एलएलबी 3
– फोटो : एक्स
‘जॉली एलएलबी 3’ का आज का कलेक्शन
sacnilk के अनुसार, हुमा कुरैशी और अमृता राव की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने आज दूसरे रविवार को 10वें दिन 5.57 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 89.82 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। अगर फिल्म ऐसे ही कमाई करती रही तो जल्द ही 100 करोड़ रुपये कमा सकती है।
यह भी पढ़ें: Tum Mere Na Huye: ‘थामा’ का पहला गाना ‘तुम मेरे न हुए’ का टीजर हुआ रिलीज, हॉट अंदाज में नजर आईं रश्मिका
4 of 5
जॉली एलएलबी 3
– फोटो : एक्स
‘जॉली एलएलबी 3’ की स्टार कास्ट
‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अमृता राव और हुमा कुरैशी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘जॉली एलएलबी 3’ सुभाष कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित एक कानूनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। यह जॉली एलएलबी श्रृंखला की तीसरी किस्त और जॉली एलएलबी 2 का सीक्वल है।
यह भी पढ़ें: Chandni Bar Returns: 25 साल बाद ‘चांदनी बार’ का सीक्वल होगा रिलीज, निर्माताओं ने की घोषणा
5 of 5
जॉली एलएलबी 3
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब
‘जॉली एलएलबी 3’ की कहानी
‘जॉली एलएलबी 3’ की कहानी इस बार किसानों की समस्याओं और उनकी जद्दोजहद पर आधारित है। कोर्टरूम ड्रामा में जहां हल्की-फुल्की कॉमेडी देखने को मिलती है, वहीं गंभीर मुद्दों को भी सामने रखा गया है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की बहसें दर्शकों को बांध लेती हैं, जबकि गजराज राव और सीमा बिस्वास जैसे कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों को वास्तविकता दी है।
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt: ‘हमारी पूरी…’, आलिया ने पति रणबीर कपूर को दी जन्मदिन की बधाई, राहा ने पापा को दिया सरप्राइज