Homeव्यवसायArshad Warsi And Jitendra Kumar Set To Feature In Upcoming Zee5 Film...

Arshad Warsi And Jitendra Kumar Set To Feature In Upcoming Zee5 Film Bhagwat Poster Released – Amar Ujala Hindi News Live


अरशद वारसी की आगामी फिल्म का आज शनिवार को एलान हुआ है। इस फिल्म में वे ‘पंचायत’ फेम एक्टर जितेंद्र कुमार के साथ नजर आएंगे। फिल्म का नाम है ‘भागवत’। जी5 ने फिल्म का आधिकारिक एलान करते हुए फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया है। 

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म

यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें अरशद वारसी पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में दर्शकों को सस्पेंस और ड्रामा दोनों का डोज मिलेगा। फिल्म इंस्पेक्टर विश्वास भागवत की कहानी पर आधारित है और यह रोल अरशद वारसी अदा कर रहे हैं। जी5 ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, ‘हमने सोचा था कि 2025 के सभी प्लॉट ट्विस्ट खत्म हो गए हैं, लेकिन सबसे बड़ा ट्विस्ट यहां है… ‘भागवत’ आ रहे हैं’।

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by ZEE5 (@zee5)







Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments