Homeअंतरराष्ट्रीयएशिया कप फ़ाइनल से पहले पाकिस्तानी कप्तान की भारत को ये 'चेतावनी'

एशिया कप फ़ाइनल से पहले पाकिस्तानी कप्तान की भारत को ये ‘चेतावनी’



इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, बांग्लादेश के सैफ़ हसन का विकेट लेने के बाद हारिस रऊफ़ जश्न मनाते हुए26 सितंबर 2025बांग्लादेश के ख़िलाफ़ रोमांचक जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आग़ा ने कहा है कि ऐसी जीत उन्हें यक़ीन दिलाती है कि उनकी टीम ‘स्पेशल’ है.आग़ा ने कहा कि पाकिस्तान फ़ाइनल में भारत समेत किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखता है.मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “अगर हम इस तरह के मैच जीतते हैं, तो हम ज़रूर एक स्पेशल टीम हैं. सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया. बैटिंग में कुछ सुधार की ज़रूरत है, लेकिन हम उस पर मेहनत कर रहे हैं.”रविवार को दुबई में एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें फ़ाइनल में आमने-सामने होंगी.इस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का दो बार आमना-सामना हो चुका है. एक ग्रुप मैच में और दूसरा सुपर 4 मुक़ाबले में.दोनों ही मैचों में भारत का पलड़ा भारी रहा है और भारत ने जीत दर्ज की है.भारत से फ़ाइनल मैच पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आग़ा ने कहा, “हम बहुत उत्साहित हैं. हमें मालूम है कि क्या करना है. हमारी टीम इतनी मज़बूत है कि हम किसी को भी हरा सकते हैं. हम संडे को उन्हें हराने के लिए मैदान पर उतरेंगे.”‘हम तैयार हैं’इमेज स्रोत, AFP via Getty Imagesइमेज कैप्शन, पाकिस्तान के कोच ने कहा है कि उनकी टीम रविवार को ट्रॉफ़ी जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी.सलमान अली आग़ा ने शाहीन शाह अफ़रीदी का ख़ास ज़िक्र किया. अफ़रीदी ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ अवॉर्ड जीता.आग़ा ने कहा, “शाहीन एक विशेष खिलाड़ी हैं. वह वही करते हैं, जो टीम को उनसे चाहिए. उनके लिए बहुत ख़ुश हूँ. हम 15 रन पीछे थे. हमने शुरुआत में गेंदबाज़ी के ज़रिए दबाव बनाया. नई गेंद से अच्छी गेंदबाज़ी की. जब भी आप इस तरह गेंदबाज़ी करते हैं, तो आप मैच जीतेंगे.”उन्होंने आगे कहा, “हम फ़ील्डिंग भी अच्छी कर रहे हैं. हम इसके लिए अतिरिक्त अभ्यास कर रहे हैं. माइक हेसन ने कहा है कि अगर आप फ़ील्डिंग नहीं कर सकते, तो टीम में आपकी जगह नहीं है.”अफ़रीदी ने इससे पहले 13 गेंदों में 19 रन बनाए थे और बाद में 17 रन देकर तीन विकेट लिए.अपने प्रदर्शन पर अफ़रीदी ने कहा, “शुरुआती विकेटों के बाद टीम ने मुझे भेजने का फ़ैसला किया. उन छक्कों ने मोमेंटम को हमारी ओर मोड़ दिया.”भारत के ख़िलाफ़ फ़ाइनल को लेकर उन्होंने कहा, “हम तैयार हैं.”मैच के बाद पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने भारत के ख़िलाफ़ रणनीति पर बात की.एक सवाल के जवाब में कि क्या पाकिस्तान भारत के ख़िलाफ़ किसी ‘मेंटल ब्लॉक’ के साथ खेलता है, हेसन ने कहा, “बिल्कुल नहीं.”उन्होंने कहा, “मेरे ख़्याल से भारत के ख़िलाफ़ पहले मैच की तुलना में दूसरे मैच में हमने काफ़ी बेहतर प्रदर्शन किया था. पहली गेम में हम इतने एक्टिव नहीं थे और हमने भारत को गेम कंट्रोल करने दिया. लेकिन लास्ट मैच पर हमारी काफ़ी समय तक पकड़ बनी हुई थी. अभिषेक शर्मा की अद्भुत पारी मैच को हमसे दूर ले गई. इस पारी के अलावा हम ठीक ही खेले थे.”भारत को हराने की रणनीति पर हेसन ने कहा, “हमें भारत को लंबे समय तक दबाव में रखने का तरीक़ा खोजना है. पिछले मैच में हमने बैटिंग के दौरान 10 ओवर तक ऐसा किया था.”उन्होंने आगे कहा, “अब तक जितने भी मैच हमने खेले हैं, वो ट्रॉफ़ी जीतने की कोशिश में ही खेले हैं. हम हर पल इसी बारे में बात करते रहे हैं. फ़ाइनल ही सबसे अहम मैच है. हम अपना बेहतरीन खेल खेलने की कोशिश करेंगे.”भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया मैचों में तनाव को लेकर हेसन ने कहा, “मेरा संदेश है कि क्रिकेट पर फ़ोकस करें और हम यही करने वाले हैं. जो कुछ हुआ है, उसके बारे में आपको मुझसे ज़्यादा पता है. मैं तो बस क्रिकेट से डील करता हूँ.”बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में शाहीन शाह अफ़रीदी ने ही अहम भूमिका निभाई.अफ़रीदी का फॉर्मइमेज स्रोत, AFP via Getty Imagesइमेज कैप्शन, अफ़रीदी को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ चुना गया बीबीसी उर्दू में क्रिकेट के विश्लेषक समी चौधरी लिखते हैं, “ये बड़ी ख़ुशी की बात है कि पाकिस्तान को जब गेंदबाज़ी आक्रमण में धार की सबसे ज्यादा ज़रूरत थी, तब शाहीन अफ़रीदी अपनी बेहतरीन फ़ॉर्म में आ गए. और भी ख़ास बात यह है कि शाहीन का यह रूप उनके शुरुआती करियर से कहीं ज़्यादा ‘ख़तरनाक’ लग रहा है.”समी लिखते हैं, “अब शाहीन के पास उपलब्ध ‘हथियार’ बढ़ गए हैं. पहले वह आमतौर पर एक ही तरह की स्विंग और अपनी गति पर निर्भर रहते थे. लेकिन अब वह अच्छी गति के साथ कई तरह की स्विंग आज़मा रहे हैं.”समी के मुताबिक़ इस मैच में पाकिस्तान ने जो टीम वर्क दिखाया है, उससे उन्हें न केवल ‘चमत्कारी’ जीत मिली बल्कि टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ा. अब उसे लगने लगा है कि अगर वह ऐसी मुश्किलों से पार पाकर जीतना सीख ले, तो वह चैंपियन टीमों में शुमार हो सकती है.भारत का प्रदर्शनइस एशिया कप में भारत की टीम अभी तक चैंपियन की तरह खेली है. भारत ने अपने तीनों ग्रुप मैच और सुपर 4 के दो मुक़ाबले आसानी से जीते हैं.भारत की टीम इस समय ज़बरदस्त फ़ॉर्म में है.किसी मैच में अगर गेंदबाज़ी ठीक नहीं हुई, तो बल्लेबाज़ों ने इस कमी को पूरा किया. तो कभी गेंदबाज़ों ने विपक्षी टीम को परेशान किया.भारतीय टीम की बात करें तो अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी क़रीब-क़रीब हर मैच में भारत को अच्छी शुरुआत दे रही है.अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारियाँ तो एशिया कप में चर्चा का विषय बनी हुई हैं.इस टूर्नामेंट में भारत के स्पिनरों ने ख़ास तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल की तिकड़ी ने भारतीय जीत में अहम भूमिका निभाई है.पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सुपर 4 के मैच में जसप्रीत बुमराह काफ़ी महंगे साबित हुए थे, तो उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में इसकी भरपाई कर दी.इस मैच में भारतीय मध्यक्रम लड़खड़ा गया था, तो टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है. लेकिन हार्दिक पंड्या ने सही समय पर अच्छी बल्लेबाज़ी की और भारत मैच जीत गया.भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव का फ़ॉर्म ज़रूर चिंता का विषय है. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ग्रुप मैच में उन्होंने 47 रनों की पारी खेली थी. लेकिन उसके अलावा वो कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं.प्रतिद्वंद्विताइमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को हराने के बाद कहा था कि अब दोनों टीमों में पुरानी प्रतिद्वंद्विता जैसी बात नहीं रही है. अगर पाँच या ज़्यादा टीमों वाली प्रतियोगिता की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान फ़ाइनल में पाँच बार भिड़ चुके हैं.इनमें से दो में भारत जीता है, जबकि तीन में पाकिस्तान की टीम ने ख़िताबी जीत हासिल की है.लेकिन हाल के दौर में देखें, तो भारत की टीम वनडे हो या टी-20, दोनों ही फ़ॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत फ़ाइनल तक पहुँचा, तो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का उसने ख़िताब भी जीता.इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 में भी भारत ने ख़िताबी जीत हासिल की थी.इस एशिया कप के सुपर 4 मुक़ाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं बची है और इसके बारे में अब सवाल करना भी बंद कर देना चाहिए.उन्होंने कहा, “आपको भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता के बारे में सवाल करने ही बंद कर देने चाहिए. क्योंकि मेरे मुताबिक़ अगर दो टीमें 15-20 मैच खेलती हैं, तो उसमें कोई टीम कोई टीम 7-8 से आगे चल रही है तो उसे अच्छा क्रिकेट खेलना कह सकते हैं. लेकिन 13-0 या 10-1 (मुझे पता नहीं क्या आँकड़े हैं) हो तो फिर ये राइवलरी नहीं है.”पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी माना कि पाकिस्तान की टीम अब भारत को टक्कर नहीं दे पाती है. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का भी कुछ ऐसा ही मानना है.हाल ही में उन्होंने कहा था, “भारत और पाकिस्तान के मैचों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है. लेकिन बीते चार-पाँच साल में कुछ भी काम नहीं कर पाया है और नतीजा एकतरफ़ा ही रहा है.”लेकिन फ़ाइनल के पहले जिस तरह पाकिस्तान की टीम ने वापसी की है, इससे मैच टक्कर का हो सकता है.बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments