ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत ‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है। शुरुआती कुछ दिन इसका कलेक्शन अच्छा रहा, मगर दूसरे ही हफ्ते से कमाई में गिरावट होनी शुरू हो गई। यह फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई है। वहीं, इसी के साथ रिलीज हुई रजनीकांत की ‘कुली’ का कलेक्शन भी अब लाखों में आ सिमटा है।


2 of 5
‘कुली’ फिल्म
– फोटो : सोशल मीडिया
19वें दिन कमाई में भारी गिरावट
फिल्म ‘कुली’ ने वीकएंड पर अच्छा कलेक्शन किया। मगर, सोमवार को इसकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज हुई है। ‘कुली’ ने शनिवार को 17वें दिन 2.8 करोड़ और रविवार को 18वें दिन 3.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, आज सोमवार को 19वें दिन फिल्म ने सिर्फ 53 लाख रुपये कमाए हैं।

3 of 5
कुली
– फोटो : इंस्टाग्राम@cooliemovieofficial
लागत निकालने से कोसों दूर ‘कुली’
फिल्म ‘कुली’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 279.63 करोड़ रुपये हो चला है। 300 करोड़ क्लब में शामिल होना फिल्म के लिए मुश्किल लग रहा है। फिल्म ‘कुली’ को 400 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनाया गया है। मगर, अभी यह अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन और आमिर खान जैसे सितारे भी हैं।

4 of 5
‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस
– फोटो : सोशल मीडिया
‘वॉर 2’ का बंधा बोरिया-बिस्तर
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वॉर 2’ का बोरिया बिस्तर बंध गया है। शनिवार को 17वें दिन इस फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये कमाए थे। रविवार को 18वें दिन 1.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया। खबर लिखे जाने तक फिल्म के 19वें दिन के आंकड़ो उपलब्ध नहीं हुए हैं। संभव है कि अपने खराब बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के चलते फिल्म टिकट खिड़की से विदा ले चुकी है।

5 of 5
जूनियर एनटीआर-वॉर 2
– फोटो : एक्स
दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी ‘वॉर 2’
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘वॉर 2’ की टोटल कमाई 234.5 करोड़ रुपये हुई है। ‘वॉर 2’ मेगा बजट फिल्म है, जिसे 350-400 करोड़ रुपये में बनाया गया है। यह जूनियर एनटीआर की पहली बॉलीवुड फिल्म है। इसमें कियारा आडवाणी भी अहम रोल में नजर आई हैं। कमजोर कहानी और खराब वीएफएक्स के चलते ‘वॉर 2’ दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।