Homeव्यवसायTamannaah Bhatia Talk About Influencer Sufi Motiwala At Series Do You Wanna...

Tamannaah Bhatia Talk About Influencer Sufi Motiwala At Series Do You Wanna Partner Trailer Launch Event – Amar Ujala Hindi News Live – Tamannaah Bhatia:सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर इंफ्लुएंसर की खोली पोल, तमन्ना बोलीं


सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ का आज ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में हुआ। इस मौके पर तमन्ना भाटिया, डायना पेंटी और फिल्म की बाकी स्टार कास्ट नजर आई। इस मौके पर इंफ्लुएंसर सूफी मोतीवाला भी इवेंट पर नजर आए। इस सीरीज के जरिए सूफी मोतीवाला एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं। इवेंट में एक खास बात सूफी के बारे में तमन्ना भाटिया साझा करती दिखी। 

सूफी मोतीवाला को लेकर क्या बोलीं तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया सीरीज के लॉन्च इवेंट पर सूफी से पूछती हैं, ‘क्या तुम्हारी पोल खोल दूं?’ इस पर वह हां में सिर हिलाते हैं। इसके बाद तमन्ना कहती हैं, ‘यह इनका एक्टिंग डेब्यू लेकिन लगता नहीं है। और हां, यह जैसे इंटरनेट पर दिखते हैं, वैसे नहीं हैं।यह बहुत प्यारे हैं।’ इस तरह से इस नए एक्टर की तमन्ना भाटिया तारीफ करती दिखीं।  

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)



कौन है सूफी मोतीवाला 

सूफी मोतीवाला एक फैशन क्रिटिक, इंफ्लुएंसर है। वह इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटीज के फैशन सेंस, स्टाइल पर अपनी राय देता है। सूफी अंदाज काफी अलग है, जो सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद आता है। अब सूफी एक्टिंग की दुनिया में भी उतर आए हैं।  

ये खबर भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया का खुलासा, बोल्ड और इंटिमेट सीन की शूटिंग के पीछे के बताए राज

 

क्या है सीरीज की कहानी 


तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ में शिखा और अनाहिता नाम की लड़कियाें का रोल कर रही हैं। जो अपना बिजनेस करना चाहती हैं। इस काम में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।  ‘डू यू वाना पार्टनर’ का जॉनर कॉमेडी है। इस सीरीज में जावेद जाफरी, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, नीरज काबी और रणविजय सिंह भी हैं। यह 12 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments