Homeव्यवसायShamita Shetty Spoke On The Comparison With Her Sister And Bollywood Actress...

Shamita Shetty Spoke On The Comparison With Her Sister And Bollywood Actress Shilpa Shetty – Amar Ujala Hindi News Live


बॉलीवुड में कई भाई-बहन या बहनें हैं, जिन्होंने एक्टिंग की फील्ड को चुना है। लेकिन एक का करियर बुलंदियों पर पहुंचा तो दूसरे को उतनी सफलता नहीं मिली। शमिता शेट्टी और शिल्पा शेट्टी का करियर ग्राफ भी कुछ ऐसा है। शमिता को बड़ी बहन शिल्पा जैसा फेम नहीं मिला है। साथ ही उनका कंपैरिजन भी बड़ी बहन से बहुत किया जाता है। हाल ही में इस मुद्दे को लेकर शमिता शेट्टी खुलकर बोली हैं। 

बहुत समय तक उलझन में रहीं शमिता 

पिंकविला से की गई हालिया बातचीत में शमिता बताती हैं कि वह कैसे बहन शिल्पा शेट्टी से होने वाले कंपैरिजन से निपटती हैं? वह कहती हैं, ‘मेरी बहन बहुत सीधी-सादी हैं बिल्कुल गाय जैसी, वहीं मैं बचकानी हकरतें करने वाली लड़की हूं। अपने बारे में जानना, खुद को एक्सप्लोर करना आसान नहीं है। यह सब अनुभव से हासिल होता है। शुरुआत में कुछ चीजों का लेकर लगता है कि यह मेरे लिए अच्छा नहीं है या यह मेरे लिए सही नहीं है। एक उथल-पुथल मन में पैदा होती है। हमको पता ही नहीं होता कि क्या बनना चाहिए?’ शमिता बचपन में इसी उलझन में रहीं। अब ऐसी कंडीशन नहीं है। वह अपने दम पर आगे बढ़ी हैं, उनमें कॉन्फिडेंस है। वह जो बनना चाहती हैं, उसे लेकर बिल्कुल क्लीयर हैं, इसलिए अब कंपैरिजन से कोई फर्क नहीं पड़ता।

शमिता बोलीं- हर पर्सनालिटी अलग होती है

शमिता शेट्टी आगे कहती हैं, ‘हर पर्सनालिटी अलग होती है। यह सिर्फ भाई-बहनों की बात नहीं है। एक ही घर में दो लोग बिल्कुल अपोजिट हो सकते हैं। शिल्पा और मेरे साथ भी यही है। हमारी अपनी-अपनी खूबियां हैं।’ शमिता शेट्टी का मानना है कि दो लोगों की तुलना करना बेवकूफी है। 

ये खबर भी पढ़ें: Shilpa Shetty: इस बार शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के घर नहीं होगा गणपति सेलिब्रेशन, अभिनेत्री ने बताई वजह 

शमिता शेट्टी का करियर फ्रंट


हाल ही में शमिता शेट्टी और शिल्पा शेट्टी को कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर साथ देखा गया, जहां उन्होंने अपने बचपन से जुड़ी बातें साझा कीं। साल 2023 में शमिता एक फिल्म ‘टेनेंट’ में नजर आईं। इन दिनों वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments