हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक बेटी के पैरेंट्स बने हैं। बेटी के आने से दोनों की जिंदगी बदल चुकी हैं। हाल ही में कपिल शर्मा के शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस बदलाव के बारे में बात की। वह पिता बनने के बाद की कौन सी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं? और उनकी जिंदगी में क्या-क्या बदलाव आए हैं? जानिए।
सिद्धार्थ और कियारा की लाइफस्टाइल बदल गई है
कपिल शर्मा के शाे में सिद्धार्थ मल्होत्रा कहते हैं, ‘अरे पूरा शेड्यूल चेंज हो गया, अभी मैं घर से आ रहा हूं। चाहे खाने-पीने का ध्यान रखना हो, उसके सोने का तरीका हो। सबकुछ देर रात तक चलता रहता है। उसे दो-तीन बार फीड कराना होता है। लेकिन मैं तो सपोर्टिंग एक्टर की तरह मौजूद रहता हूं, कियारा के सामने बस खड़ा होकर सब देखता हूं।’
ये खबर भी पढ़ें: Param Sundari: भीड़ में असहज दिखीं जान्हवी, लालबागचा राजा के दर्शन काे पहुंचीं; नुसरत ने भी लिया आशीर्वाद
क्या बेटी का डायपर चेंज करते हैं सिद्धार्थ?
कपिल शर्मा के शो में जज अर्चना पूरन सिंह ने सिद्धार्थ से पूछा कि डायपर बदलते हो? इस पर वह कहते हैं, ‘डायपर चेंज किया है।’ इसके बाद वह हंसने लगते हैं। इस तरह सिद्धार्थ ने जाहिर कर दिया कि वह पिता होने की पूरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Param Sundari: सिद्धार्थ ने फिल्म के लिए वसूली मोटी रकम, जानें जान्हवी कपूर समेत बाकी कलाकारों ने ली कितनी फीस
फिल्म ‘परम सुंदरी’ कब होगी रिलीज
सिद्धार्थ मल्होत्रा औ जान्हवी कपूर की यह फिल्म कल यानी 29 अगस्त को रिलीज हो रही है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा परम नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो कि उत्तर भारत से बिलॉन्ग करता है, वहीं जान्हवी कपूर ने सुंदरी नाम की लड़की का रोल किया है, जो दक्षिण भारत से आती है। इन दोनों के बीच कैसे प्यार होता है, यह फिल्म की स्टोरी लाइन है।