निर्देशन लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, वजह है रजनीकांत का फैन बेस। रजनीकांत का फैन बेस काफी बड़ा है। जानिए आज गुरुवार को फिल्म ने 15वें दिन कितने का कलेक्शन किया है।


2 of 5
कुली
– फोटो : एक्स- लोकेश कनगराज
‘कुली’ का अब तक कलेक्शन
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने पहले दिन गुरुवार को 65 करोड़ रुपये की कमाई से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। फिल्म ने पहले हफ्ते कुल 229.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं फिल्म ने 12वें दिन दूसरे सोमवार को 3.25 करोड़ रुपये और 13वें दिन 3.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म ने 14वें दिन 4.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं फिल्म का आज का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।

3 of 5
सत्यराज-कुली
– फोटो : एक्स
‘कुली’ का आज का कलेक्शन
लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ की रिलीज को आज पूरे 15 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने 15वें दिन आज गुरुवार को 1.14 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 270.24 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

4 of 5
कुली
– फोटो : एक्स Dir_Lokesh
‘कुली’ की स्टार कास्ट
‘कुली’ तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। फिल्म का निर्माण कलानिधि मारन ने सन पिक्चर्स के तहत किया है।। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन अक्किनेनी, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज और रचिता राम जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म में आमिर खान और पूजा हेगड़े ने विशेष कैमियो किया है।

5 of 5
कुली और वॉर 2
– फोटो : सोशल मीडिया
बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ का मुकाबला ‘वॉर 2’ से है
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ एक साथ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ ने आज गुरुवार को 15वें दिन 1.04 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 230.79 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: Prabhas: ‘द राजा साब’ की नई रिलीज डेट तय, मिराय के ट्रेलर लॉन्च पर निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने की पुष्टि