इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, यह पहला मौक़ा है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने फ़ेडरल रिजर्व के किसी गवर्नर को हटाने की कोशिश की हैअमेरिका के फ़ेडरल रिज़र्व की गवर्नर लिसा कुक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ़ैसले को अदालत में चुनौती देंगी. ट्रंप ने लिसा कुक को पद से हटाने का आदेश दिया था. अब राष्ट्रपति और अमेरिकी केंद्रीय बैंक के बीच टकराव की स्थिति बन सकती है.लिसा कुक के वकील एबी डेविड लोवेल ने बयान में कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप को फ़ेडरल रिज़र्व की गवर्नर लिसा कुक को हटाने का अधिकार नहीं है.” राष्ट्रपति ने कहा है कि यह मानने का के पर्याप्त कारण हैं कि कुक ने मॉर्टगेज से जुड़े दस्तावेजों में ग़लत जानकारी दी थी. उन्होंने संवैधानिक अधिकारों का हवाला दिया जिनसे उन्हें उसे हटाने की अनुमति मिलती है. यह पहला मौक़ा है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने फ़ेडरल रिजर्व के किसी गवर्नर को हटाने की कोशिश की है. लिसा कुक, जेरोम पॉवेल और बोर्ड के ज़्यादातर अन्य सदस्यों ने जुलाई के अंत में हुई फ़ेडरल रिज़र्व की पिछली बैठक में अमेरिकी ब्याज दरों को बरकरार रखने के पक्ष में वोट दिया था. ट्रंप केंद्रीय बैंक पर ब्याज दरों में कटौती का लगातार दबाव बना रहे हैं और एक टकराव जैसी स्थिति बनी हुई है. लिसा कुक को 2022 में ट्रंप के पूर्ववर्ती डेमोक्रेट राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नियुक्त किया था. वह इस पद पर काम करने वाली पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला हैं.
Source link