Homeव्यवसायBollywood Films That Show Grand Ganesh Chaturthi Celebrations Through Songs From Don...

Bollywood Films That Show Grand Ganesh Chaturthi Celebrations Through Songs From Don To Bajirao Mastani – Amar Ujala Hindi News Live


कल महाराष्ट्र से लेकर देश के कई राज्यों में भव्य गणेश उत्सव मनाया जाएगा। इस उत्सव में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी भी शामिल होते हैं। साथ ही कई हिंदी फिल्मों और गानों में गणेश उत्सव की सुंदर झलक देखने को मिली है। जानिए, किन फिल्मों में गणेश उत्सव को दिखाया गया, ऋतिक और सलमान के अलावा किन सितारों ने इस गानों पर जमकर डांस किया। 

‘देवा श्री गणेशा देवा…’ 

‘देवा श्री गणेशा देवा…’ गाना ऋतिक रोशन की फिल्म ‘अग्निपथ(2012)’ में है। फिल्म में भव्य गणेश उत्सव दिखाया जाता है, इस जगह पर ऋतिक रोशन का किरदार गणपति बप्पा की स्तुति करता है। यह गाना फिल्म की कहानी का अहम हिस्सा है। 

‘मोरिया रे…’

शाहरुख खान की फिल्म ‘डॉन(2006)’ में ‘मोरिया रे…’ गाना फिल्माया गया है। यह फिल्म में एक तरह से शाहरुख खान के किरदार का एंट्री सीन है। किंग खान का किरदार ढोल बजाते हुए गणेश उत्सव के रंग में रंगा नजर आता है। यह गाना आज भी बहुत हिट है। 

‘मेरा ही जलवा…’  

साल 2009 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘वॉन्टेड’ में ‘मेरा ही जलवा…’ नाम एक गाना था, जिसमें सलमान खान का किरदार गणेश उत्सव में जमकर डांस करता है। बप्पा की पूजा करता है। इस गाने में अनिल कपूर की झलक भी देखने को मिलती है। यह एक कैमियो रोल था। 

‘सुख कर्ता दुख हर्ता…’ आरती

अजय देवगन की फिल्म ‘अतिथि तुम कब जाओगे(2010)’ में मराठी भाषा की चर्चित गणेश आरती शामिल थी। यह फिल्म के क्लाइमैक्स में आती है। यह आरती फिल्म में दिए गए संदेश को और भी खास बना देती है। 

‘गजानन गजानन…’

रणवीर सिंह की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी(2010)’ में भी ‘गजानन गजानन…’ बहुत ही भव्य अंदाज में फिल्माया गया है। गणपति बप्पा की विशालकाय प्रतिमा के सामने फिल्म के किरदार खड़े होकर आरती करते हैं। फिल्म में यह दृश्य दर्शकों के मन में भक्ति भाव को बढ़ा देता है। 

‘सुनो गणपति बप्पा मोरया….’

वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वा 2(2017)’ में  ‘सुनो गणपति बप्पा मोरया….’ बहुत ही शानदार ढंग से फिल्माया गया है। वरुण धवन ने इस गाने पर कमाल का डांस किया है। गणेश उत्सव में भी यह गीत आम जनमानस बजाते हैं।  

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments