काॅमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने सिर्फ 7.25 करोड़ रुपये से अपना खाता बॉक्स ऑफिस पर खोला था। तीसरे दिन में आकर क्या यह फिल्म कुछ बेहतर कर पाई? क्या अजय की कॉमेडी का रंग दर्शकों पर चढ़ पाया है? ‘सैयारा’ और ‘धड़क 2’ जैसी रोमांटिक ड्रामा फिल्मों के आगे ‘सन ऑफ सरदार 2’ कहां खड़ी है? जानिए, अजय देवगन की फिल्म का कुल कलेक्शन।
Trending Videos
2 of 5
सन ऑफ सरदार 2
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
अजय देवगन की फिल्म ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया
अब तक मिले शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने आज रविवार यानी तीसरे दिन 7.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। शनिवार को भी इस फिल्म 8.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसका कुल कलेक्शन अब तक 22.56 करोड़ रुपये हो चुका है।
3 of 5
फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ और ‘धड़क 2’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘धड़क 2’ से बेहतर है ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कमाई
‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ ही रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म ‘धड़क 2’ का कलेक्शन शुरुआत से कमजोर है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ ने रविवार को 3.09 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। इसका कुल कलेक्शन 10.34 करोड़ रुपये है। ऐसे में देखा जाए तो ‘सन ऑफ सरदार 2’ ज्यादा कमाई कर रही है। ‘धड़क 2’ कलेक्शन के मामले में काफी पिछड़ रही है।
सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 के बीच टक्कर
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
अजय देवगन की फिल्म को मिली ‘सैयारा’ से असली टक्कर
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ से असल कॉम्पिटिशन मिल रहा है। यह फिल्म 17वें दिन में आकर भी अच्छी कमाई कर रही है। आज रविवार को ‘सैयारा’ ने 6.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ‘सैयारा’ का कुल कलेक्शन भी 298.33 करोड़ रुपये हो चुका है। आज यह फिल्म 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है।
5 of 5
सन ऑफ सरदार 2
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब
अजय के अलावा ‘सन ऑफ सरदार 2’ में दिखे ये एक्टर्स
कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में एक बड़ी स्टार कास्ट मौजूद है। इसमें अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन और दीपक डोबरियाल जैसे उम्दा कलाकार हैं। फिल्म को विजय कुमार अरोड़ा ने निर्देशित किया है। यह कॉमेडी फिल्म अजय की पिछली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसा कमाल नहीं सकी है।