
300 करोड़ कमाने से कितना दूर ‘सैयारा’
फिल्म ‘सैयारा’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो अब तक इसने 299.32 रुपये का कलेक्शन कर लिया है। जल्द ही यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अब तक 478.16 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं।
‘सैयारा’ को नहीं मिल रही कड़ी टक्कर
हालिया रिलीज फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ भी ‘सैयारा’ को टक्कर नहीं दे पा रहे हैं। दोनों ही फिल्में धीमा कलेक्शन कर रही हैं। ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने तीन दिन में 22.56 करोड़ का ही कलेक्शन किया हैं, वहीं ‘धड़क 2’ ने भी तीसरे में आकर कुल कलेक्शन 10.34 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में अभी भी ‘सैयारा’ अच्छी कमाई आगे कर सकती है।
दर्शकों को पसंद आया ‘सैयारा’ का रोमांटिक ड्रामा
‘सैयारा’ एक लव स्टोरी फिल्म है। इसकी कहानी एक म्यूजिशियन कृष और वाणी नाम की लड़की की है। कृष का किरदार अहान पांडे ने निभाया है और वाणी के रोल में अनीत पड्डा नजर आ रही हैं। फिल्म में लड़की को अल्जमाइर नाम की बीमारी हो जाती है, वह सबकुछ भूल जाती है। यही बात फिल्म को खास बना देती है। इस फिल्म का म्यूजिक भी यंग ऑडियंस को पसंद आया है।