फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन की कॉमेडी दर्शकों को कितनी पसंद आएगी, यह तो बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट ही बताएगी। लेकिन इस फिल्म में डायरेक्टर रोहित शेट्टी का कैमियो देखकर दर्शक जरूर हैरान हैं। ‘सरदार ऑफ सरदार 2’ के कैमियो के जरिए रोहित शेट्टी अपनी फिल्म ‘गोलमाल 5’ को लेकर बड़ा अपडेट भी देते हैं।
‘गोलमाल 5’ को लेकर क्या कहा
फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में एक सीन है, जिसमें रोहित शेट्टी की एंट्री होती है। वह इस सीन में बस आकर इतना कहते हैं, ‘गोलमाल 5 की तैयारी कर रहा हूं।’ इसी बात से हिंट मिलता है कि वह अजय देवगन के साथ जल्द ही ‘गोलमाल 5’ बनाने वाले हैं। रोहित शेट्टी डायरेक्टेड कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल’ सीरीज में अजय देवगन हमेशा नजर आए हैं। इस सीरीज की फिल्मों को दर्शकों ने भी खूब सराहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Son of Sardaar 2: फिल्म के रिलीज होने पर खुशी से झूमीं मृणाल ठाकुर, बोलीं- इससे बेहतर जन्मदिन का तोहफा नहींं
‘गोलमाल’ सीरीज ही नहीं इन फिल्मों में भी साथ किया काम
अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने ‘गोलमाल’ सीरीज की फिल्मों के अलावा कई फिल्में की हैं। जिसमें ‘जमीन’, संडे, ऑल द बेस्ट, सिंघम, बोल बच्चन, सिंबा, सूर्यवंशी, सिंघम अगेन शामिल हैं। दोनों ने 12 फिल्में साथ की हैं। अब इनकी अगली फिल्म साथ में ‘गोलमाल 5’ होगी।
बाॅक्स ऑफिस पर ‘सन ऑफ सरदार 2’ का क्या है हाल
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक प्राप्त शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 3.04 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। अजय देवगन की इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, दीपक डोबरियाल जैसे कई नामी कलाकार भी नजर आए हैं।