Homeव्यवसायRani Mukerji Won Best Actress National Award For Film Mrs Chatterjee Vs...

Rani Mukerji Won Best Actress National Award For Film Mrs Chatterjee Vs Norway Actress Women Centric Film List – Entertainment News: Amar Ujala


loader


आठ फिल्मफेयर अपने नाम कर चुकीं रानी मुखर्जी की झोली में अब जाकर नेशनल अवॉर्ड आया है। साल 2023 में रिली हुई फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है। यह एक वुमन सेंट्रिक फिल्म थी, जिसमें एक मां की पीड़ा को रानी मुखर्जी ने बखूबी पर्दे पर उतारा। फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के अलावा भी अपने 29 साल के करियर में रानी मुखर्जी ने कई वुमन सेंट्रिक फिल्में की हैं। एक नजर, रानी मुखर्जी की उन फिल्मों पर। 

 




Trending Videos

Rani Mukerji Won Best Actress National Award For Film Mrs Chatterjee vs Norway Actress Women Centric Film List

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे
– फोटो : सोशल मीडिया


मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे 

साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ एक सच्ची घटना से प्रेरित थी। फिल्म में रानी मुखर्जी ने देबिका नाम की एक महिला किरदार निभाया था। नॉर्वे में रहने के दौरान वहां की चाइल्ड वेलवेयर सर्विस देबिका के दोनों बच्चे उससे छीन लेती हैं। बच्चों को वापस पाने के लिए देबिका को कोर्ट में लंबा संघर्ष करना पड़ता है। रानी की इस इमोशन और वुमन सेंट्रिक फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था। फिल्म की निर्देशक आशीषा छिब्बर हैं। 


Rani Mukerji Won Best Actress National Award For Film Mrs Chatterjee vs Norway Actress Women Centric Film List

फिल्म ‘मर्दानी 2’
– फोटो : एक्स@Mardaani2


मर्दानी 

प्रदीप सरकार निर्देशित फिल्म ‘मर्दानी(2014)’ में रानी मुखर्जी ने एक पुलिस ऑफिसर का रोल किया, जो महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के खिलाफ एक जंग लड़ती है। इस फिल्म का सीक्वल भी बना था। इसमें भी महिलाओं के खिलाफ होने वाली अपराधों को दिखाया गया। साथ ही समाज का महिलाओं को लेकर क्या नजरिया है? इस बात पर भी यह फिल्म बात करती है।  

 


Rani Mukerji Won Best Actress National Award For Film Mrs Chatterjee vs Norway Actress Women Centric Film List

फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


नो वन किल्ड जेसिका

राजकुमार गुप्ता निर्देशित फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका(2011)’ में रानी मुखर्जी ने एक पत्रकार का रोल किया, जाे एक मॉडल जेसिका लाल मर्डर की तह तक जाती है। फिल्म में विद्या बालन ने जेसिका लाल की बहन का रोल निभाया है। वह कोर्ट में कई साल तक न्याय की बाट देखती है। रानी मुखर्जी जेसिका लाल की बहन के साथ खड़ी नजर आती है। 


Rani Mukerji Won Best Actress National Award For Film Mrs Chatterjee vs Norway Actress Women Centric Film List

फिल्म ‘हिचकी’
– फोटो : यूट्यूब


हिचकी 

फिल्म ‘हिचकी(2018)’ में रानी मुखर्जी ने एक ऐसी टीचर का रोल किया था, जो एक खास तरह के सिंड्रोम से ग्रस्त है। उसे बोलने में समस्या है लेकिन बच्चों को पढ़ाने का जुनून उसके अंदर कूट-कूटकर भरा है। फिल्म में रानी मुखर्जी के किरदार का संघर्ष दिखाया है। यह फिल्म अपनी कमियों के साथ आगे बढ़ने की बात कहती है। ‘हिचकी’ को सिद्धार्थ पी मल्हाेत्रा ने निर्देशित किया था। 




Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments