फिल्म ‘12वीं फेल’ की कहानी हाशिए पर खड़े उन लोगों की थी, जो मेहनत के दम पर, पढ़-लिखकर यूपीएससी जैसा एग्जाम पास करते हैं। इस संघर्ष को फिल्म में विक्रांत मैसी ने जीवंत कर दिया था। कई बच्चों को इस फिल्म ने मोटिवेट भी किया। अब इसी फिल्म के लिए विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस अवॉर्ड काे पाकर विक्रांत कैसा महसूस कर रहे हैं? जानिए।
विक्रांत बोले- ‘20 साल पुराना सपना सच हो गया’
बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने पर विक्रांत मैसी कहते हैं, ‘मैं सूचना और प्रसारण मंत्रालय, NFDC और 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की ज्यूरी का शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने मेरे काम को इस सम्मान के लायक समझा। मैं विधु विनोद चोपड़ा जी का भी शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे फिल्म में अभिनय करने का मौका दिया। आज मेरा 20 साल पुराना सपना सच हो गया है।’
शाहरुख संग अवॉर्ड शेयर करके खुश हैं विक्रांत
विक्रांत मैसी आगे कहते हैं, ‘मैं दर्शकों का दिल से शुक्रिया करता हूं, जिन्होंने मेरी एक्टिंग को पसंद किया, फिल्म ‘12वीं फेल’ को इतने प्यार से आगे बढ़ाया। मेरे लिए खुशी की बात है कि मैं अपना पहला नेशनल अवॉर्ड शाहरुख खान जैसे बड़े कलाकार के साथ शेयर कर रहा हूं।’
ये खबर भी पढ़ें: 71st National Film Award: शाहरुख-विक्रांत को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, बेस्ट एक्ट्रेस बनीं रानी; देखें पूरी लिस्ट
इन लोगों को समर्पित किया अवॉर्ड
आखिर में विक्रांत अपना अवॉर्ड कुछ खास लोगों को समर्पित करते हैं। वह कहते हैं, ‘मैं यह अवॉर्ड समाज के उन सभी लोगों को समर्पित करता हूं, जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है और जो हर दिन मुश्किल हालात से लड़ते हैं।’