इन दिनों कार्तिक आर्यन धर्मा प्रोडक्शन की एक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग कर रहे हैं। पिछले दिनों इस फिल्म की शूटिंग के लिए वह राजस्थान में थे। अब उन्हें आगरा में देखा गया है। ताजमहल का दीदार करते हुए कार्तिक आर्यन ने एक वीडियो पोस्ट किया है। साथ ही कैप्शन लिखा, ‘ताज बन गया, मुमताज ढूंढ़ रहा हूं।’ इस तरह से क्या कार्तिक आर्यन अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई हिंट दे रहे हैं? और यूजर ने कार्तिक की इस बात का क्या जवाब दिया है।
यूजर्स बोले- ‘मिल जाए तो बताना’
कार्तिक आर्यन की इस वीडियो पर यूजर्स और उनके फैंस ने भी मजेदार कमेंट किए हैं। एक यूजर लिखता है, ‘चिंता मत करो जल्दी मिल जाएगी आपकी मुमताज, भगवान ने आपके लिए भी सोलमेट चुन रखा होगा।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘तुम्हारे पास इतनी मुमताज हैं और क्याें ढूंढ़ रहे हो?’
ये खबर भी पढ़ें: Viral Video: कार्तिक आर्यन ने किसको किया चीट? कोल्डप्ले कंट्रोवर्सी से क्या है वायरल वीडियो का कनेक्शन
View this post on Instagram
अनन्या पांडे संग बनीं फिल्म में जोड़ी
फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में कार्तिक आर्यन की जोड़ी अनन्या पांडे के साथ बनी है। इस फिल्म की शूटिंग अलग-अलग लोकेशन पर इन दिनों चल रही है। अनन्या भी ताज के दीदार के लिए पहुंची थीं। यह दोनों एक्टर्स अपनी शूटिंग की बीटीएस तस्वीरें अक्सर शेयर करते रहते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Kartik Aaryan: घटते वजन को लेकर हो रही ट्रोलिंग के बीच कार्तिक का नया वीडियो, बारिश में पुश-अप्स करते आए नजर
इस फिल्म में भी नजर आएंगे कार्तिक
फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। कार्तिक, करण जौहर के प्रोडक्शन की एक और फिल्म कर रहे हैं, जिसमें वह इच्छाधारी नाग बनेंगे। इस फिल्म का नाम ‘नागजिला’ होगा।