Homeव्यवसायSaiyaara Fame Actress Aneet Padda Posted Happy Moments Of Life On Social...

Saiyaara Fame Actress Aneet Padda Posted Happy Moments Of Life On Social Media – Amar Ujala Hindi News Live


फिल्म ‘सैयारा’ में लीड कपल का रोल निभाने वाले अहान पांडे और अनीत पड्ढा की इन दिनों हर जगह चर्चा है। अपनी सादगी से एक्ट्रेस अनीत ने फैंस का दिल जीत लिया है। हाल ही में इस एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी लाइफ के कुछ खूबसूरत पल साझा किए हैं। इन तस्वीरों में भी ‘सैयारा’ की वाणी की झलक फैंस को मिल सकती है। 

प्यारे डॉगी संग खुशी भरे पल गुजारती दिखीं अनीत 

अनीत पड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम पेज के स्टोरी सेक्शन में कुछ प्यारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। एक तस्वीर में उनके साथ दो डॉगी हैं। अनीत उन डॉग्स के साथ खेल रही हैं, उन पर अपना प्यार लूटा रही है। इस तस्वीर में वह काफी खुश भी नजर आ रही है। एक फोटो में स्कूटी पर वह अपने फैमिली मेंबर के साथ बैठी हैं, इसी स्कूटी पर उनका डॉग भी नजर आ रहा है। 

फैमिली संग आउटिंग पर निकली ‘सैयारा’ की वाणी


अनीत ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में ही एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह किसी रेस्तरां जैसी जगह में नजर आ रही हैं। इस जगह से फनी वीडियो बनाकर अनीत ने पोस्ट किया है। जो तस्वीरें और वीडियो अनीत ने शेयर किए हैं, उनमें वह बिल्कुल सिंपल लुक में नजर आ रही हैं। 

ये खबर भी पढ़ें: Saiyaara Worldwide Box Office: देश ही नहीं, विदेशों में भी बजा ‘सैयारा’ का डंका, 400 करोड़ क्लब में हुई एंट्री  



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments