Homeअंतरराष्ट्रीयदिव्या देशमुख बनीं शतरंज वर्ल्ड चैंपियन, कोनेरू हम्पी को हराया

दिव्या देशमुख बनीं शतरंज वर्ल्ड चैंपियन, कोनेरू हम्पी को हराया



इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, कोनेरू हम्पी और दिव्या देशमुख चेस वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में खेलेंगी….मेंAuthor, मनोज चतुर्वेदीपदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए26 जुलाई 2025अपडेटेड 5 घंटे पहलेजॉर्जिया के बातूमि में खेले गए फ़िडे महिला वर्ल्ड कप 2025 में आख़िरकार दिव्या देशमुख ने बाज़ी मार ली और हमवतन कोनेरू हम्पी को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया.दोनों खिलाड़ियों के बीच क्लासिकल मुक़ाबले ड्रॉ रहे. शनिवार और रविवार को हुए क्लासिकल मैच में ग्रैंड मास्टर कोनेरू हम्पी ने शतरंज की नई स्टार दिव्या देशमुख को बढ़त नहीं लेने दी. क्लासिकल मैच 1-1 अंक की बराबरी पर रहा.19 साल की दिव्या फ़िडे महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली भारतीय हैं.यह सिर्फ़ दूसरा मौक़ा था जब भारत की दो खिलाड़ियों ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालिफ़ाई किया था. ख़िताबी मुक़ाबला: दो पीढ़ियों का संघर्षहम्पी और दिव्या के बीच ख़िताबी मुक़ाबला दो पीढ़ियों का संघर्ष था. दिव्या अपनी फ़ाइनल की प्रतिद्वंद्वी हम्पी से आधी उम्र की हैं. हम्पी की उम्र 38 साल है, जबकि दिव्या 19 साल की हैं. यही नहीं, हम्पी 2014 में शादी कर चुकी हैं और उनकी अहाना नाम की बेटी भी है. अहाना के जन्म की वजह से वह दो साल तक प्रतियोगी शतरंज से दूर भी रही हैं.हम्पी का शतरंज करियर लंबा है, लेकिन उन्हें बड़ी सफलताएं बेटी के जन्म के बाद ही मिली हैं. उन्होंने 2017 में बेटी के जन्म के बाद साल 2019 और 2024 में विश्व रैपिड शतरंज के ख़िताब जीते.हम्पी कहती हैं कि जब भी वह ख़राब दौर की वजह से संन्यास लेने के बारे में सोचती हैं, कुछ न कुछ ऐसा करिश्मा हो जाता है कि आगे खेलते रहने की प्रेरणा मिल जाती है. वह बीते साल 37 साल की हो जाने और सफलताएं मिलना बंद हो जाने पर संन्यास लेने के बारे में सोचने लगी थीं, लेकिन विश्व रैपिड शतरंज ख़िताब जीतने के बाद उन्होंने खेल जारी रखने का फ़ैसला किया.हम्पी को करना पड़ा संघर्षइमेज कैप्शन, हम्पी ने साल 2002 में 15 साल की उम्र में ही ग्रैंडमास्टर बनकर उन्होंने अपनी प्रतिभा साबित कर दी थी. यह एक रिकॉर्ड था, जिसे 2008 में चीन की हाउ यीफैन ने तोड़ाकोनेरू हम्पी और दिव्या देशमुख दोनों ने ही सेमीफ़ाइनल में चीनी प्रतिद्वंद्वियों को हराया था. पर दिव्या के मुक़ाबले हम्पी को जीत पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. हम्पी मौजूदा विश्व रैपिड चैंपियन हैं. लेकिन शुरुआती रैपिड बाज़ियों में वह उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकीं और चीन की तिंगजी लेई के ख़िलाफ़ पिछड़ गईं.हम्पी ने अंतिम रैपिड बाज़ी जीतकर किसी तरह मुक़ाबले को टाईब्रेकर कहलाने वाली ब्लिट्ज़ बाज़ियों में खींच दिया. हम्पी इन मुक़ाबलों में पूरे भरोसे के साथ खेलती दिखीं और दोनों बाज़ियां जीतकर फ़ाइनल में स्थान बनाया था.भारतीय शतरंज के लिए यह सुनहरा मौक़ाइमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, दिव्या देशमुख 2013 में मात्र सात साल की उम्र में महिला फ़िडे मास्टर बनींकोनेरू हम्पी ने फ़ाइनल में जगह बनाने के बाद कहा था, “भारतीय शतरंज के लिए यह सबसे ज़्यादा खुशी का क्षण है. फ़ाइनल बहुत ही कठिन होने वाला है, क्योंकि दिव्या ने इस विश्व कप में बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया है.”उन्होंने कहा, “तिंगजी के ख़िलाफ़ रैपिड शतरंज का शुरुआती मुक़ाबला बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा. इसकी वजह से मैं अच्छा नहीं खेल सकी. पर ब्लिट्ज़ बाज़ियों में मैं पूरे भरोसे के साथ खेली और इस दौरान मेरे पास हर सवाल का जवाब था.”कोनेरू हम्पी की यह बात सही साबित हुई और वो दिव्या देशमुख को हराने में कामयाब नहीं हो सकीं.इमेज कैप्शन, साल 2021 में कोनेरू हम्पी ने बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर का ख़िताब जीता थादिव्या के नाम हैं कई रिकॉर्डदिव्या का शतरंज सफ़र रिकॉर्डों से भरा रहा है. वह 2013 में मात्र सात साल की उम्र में महिला फ़िडे मास्टर बनीं और सबसे कम उम्र में यह उपलब्धि पाने वाली खिलाड़ी बनीं. वह जॉर्जिया के बतुमी शहर में चल रहे इस विश्व कप के फ़ाइनल में स्थान बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं.वह कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के 34 सालों के इतिहास में इसके लिए क्वालिफ़ाई करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने ग्रैंडमास्टर नॉर्म भी पूरी कर ली है और अब वह ग्रैंडमास्टर बनने वाली भारत की चौथी महिला खिलाड़ी बन गई हैं.इससे पहले सिर्फ़ कोनेरू हम्पी, डी हरिका और वैशाली रमेशबाबू ही ग्रैंडमास्टर बनने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी रही हैं.कैसे बनीं शतरंज खिलाड़ीइमेज कैप्शन, दिव्या ने साल 2012 में राष्ट्रीय शतरंज में अंडर-7 का ख़िताब जीता थादिव्या कहती हैं कि वह दुर्घटनावश शतरंज खिलाड़ी बनीं. उनके मुताबिक़, “मेरी बड़ी बहन बैडमिंटन खेलती थीं और माता-पिता उसके साथ जाते थे. मैं उस समय चार-पाँच साल की थी और मैं भी साथ जाने लगी. मैंने भी बैडमिंटन खेलने का प्रयास किया, लेकिन मैं नेट तक भी नहीं पहुँच पाती थी. इस कारण उसी हॉल में शतरंज होता था, उसे देखने लगी.”शतरंज देखने से उसी में मन रम गया और वह शतरंज खिलाड़ी बन गईं. दिव्या की बहन ने तो कुछ समय बाद बैडमिंटन खेलना छोड़ दिया, पर दिव्या अपनी लगन से ऐसे मुक़ाम पर पहुँचने वाली हैं, जहां इससे पहले कोई भारतीय महिला खिलाड़ी नहीं पहुंची है.दिव्या की शतरंज में दिलचस्पी को देखकर उनके पिता डॉक्टर जितेंद्र और माता नम्रता ने नागपुर में अपने घर के नज़दीक स्थित शतरंज अकादमी में उनका नाम रजिस्टर्ड करा दिया.दिव्या ने दो साल की कोचिंग में ही रंग दिखाना शुरू कर दिया और 2012 में पुडुचेरी में राष्ट्रीय शतरंज में अंडर-7 का ख़िताब जीत लिया. इसके बाद दिव्या ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय शतरंज में चमकना शुरू कर दिया.आनंद की टिप्स से मिली सही दिशाइमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, विश्वनाथन आनंद का कहना है कि दिव्या के लिए यह उपलब्धि बहुत बड़ी हैदिव्या साल 2020 तक भारतीय ओलंपियाड टीम की नियमित सदस्य बन गईं और उनकी गिनती देश की दिग्गज खिलाड़ियों में होने लगी. इसका फ़ायदा यह हुआ कि उन्हें नियमित तौर पर विश्वनाथन आनंद से टिप्स मिलने लगीं.इससे खेल में आए सुधार के कारण उन्होंने साल 2023 में पहले महिला ग्रैंडमास्टर का ख़िताब जीता और फिर अंतरराष्ट्रीय मास्टर बनीं.भारतीय शतरंज का स्वर्णकालभारतीय शतरंज पिछले कुछ सालों में शिखर पर नज़र आ रहा है. यह सही है कि विश्वनाथन आनंद ने कई बार विश्व ख़िताब जीतकर शतरंज जगत में भारतीय ख्याति को बढ़ाया है. पर ऐसा पहली बार पिछले साल उस समय हुआ जब चार भारतीय पुरुष खिलाड़ी- डी गुकेश, अर्जुन एरिगेसी, आर प्रज्ञानानंद और अरविंद- विश्व शतरंज की टॉप दस रैंकिंग में शामिल हो गए.भारत ने पहली बार शतरंज ओलंपियाड में दोहरा स्वर्ण पदक जीता. वहीं डी गुकेश इसी दौरान आनंद के बाद विश्व चैंपियन बनने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बने.बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments