इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराया थाअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि थाईलैंड और कंबोडिया के बीच संघर्ष विराम कराना उनके लिए आसान होगा क्योंकि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराया था.अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच हुई ट्रेड डील के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यह बात कही. इस दौरान यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भी मौजूद रहीं.ट्रंप ने कहा, “हम थाईलैंड और कंबोडिया के साथ व्यापार करते हैं. फिर भी मैं पढ़ रहा हूं कि वे एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं… मैं कहता हूं कि यह मेरे लिए आसान होना चाहिए क्योंकि मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता कराया था.”उन्होंने कहा, “मैंने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों को फ़ोन किया और कहा कि जब तक आप युद्ध नहीं सुलझा लेते, हम कोई व्यापार समझौता नहीं करेंगे. मुझे लगता है कि अब वे समझौता करने के लिए तैयार हैं.”ट्रंप ने कहा कि अगर वह व्यापार के ज़रिए संघर्ष विराम करा पाते हैं तो यह उनके लिए सम्मान की बात होगी.अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराया था. हालांकि, भारत इन दावों को नकारता रहा है.भारत का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से पहल होने के बाद दोनों देशों के बीच सहमति से संघर्ष विराम हुआ.
Source link