
फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में लगी इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग के साथ शुरुआत की। इसके पहले दिन की कमाई और दर्शकों की प्रतिक्रिया से ही अंदाजा हो गया कि यह फिल्म कमाल करने वाली है और ऐसा ही हो रहा है। हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही इस फिल्म ने आज शनिवार को नौवें दिन एक और उपलब्धि दर्ज की है। यह 200 करोड़ी बन गई है।

2 of 5
सैयारा फिल्म
– फोटो : सोशल मीडिया
नौवें दिन 200 करोड़ी क्लब में हुई एंट्री
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ रुपये जुटाए। महज चार दिनों में यह 100 करोड़ी बन गई थी। इस फिल्म ने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 172.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। कल शुक्रवार को आठवें दिन इसकी कमाई 18 करोड़ रुपये रही। वहीं, खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक आज शनिवार को फिल्म ने अब तक 11.21 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

3 of 5
सैयारा फिल्म का दृश्य
– फोटो : अमर उजाला, ब्यूरो
वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में इस साल की दूसरी कमाऊ फिल्म
वीकएंड पर एक बार फिर दर्शकों की भीड़ इस फिल्म को देखने उमड़ पड़ी है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 201.96 करोड़ रुपये हो गया है। देश के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी फिल्म का जलवा बरकरार है। यह वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बन गई है।

4 of 5
सैयारा फिल्म बॉक्स ऑफिस
– फोटो : अमर उजाला
आमिर, अक्षय और अजय सबकी फिल्मों को चटाई धूल
वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में रेस में सिर्फ विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ इससे आगे है। ‘सैयारा’ ने वर्ल्डवाइड 278.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं, ‘छावा’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 797.34 करोड़ रुपये है। इस साल की बाकी फिल्मों को ‘सैयारा’ ने धूल चटा दी है। ‘सितारे जमीन पर’, ‘हाउसफुल 5’, ‘रेड 2’ सभी इससे पीछे हैं।

5 of 5
सैयारा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अहान और अनीत की डेब्यू फिल्म है ‘सैयारा’
फिल्म ‘सैयारा’ एक रोमांटिक म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के जरिए अहान पांडे और अनीत पड्डा दोनों ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखे हैं। पहली ही फिल्म से दोनों ने दर्शकों पर जादू कर दिया है। फिल्म ‘सैयारा’ का बजट करीब 50-60 करोड़ रुपये है।