Homeव्यवसायVarun Dhawan As Bhediya Become Part Of Ayushmaan Khurrana Rashmika Mandanna Film...

Varun Dhawan As Bhediya Become Part Of Ayushmaan Khurrana Rashmika Mandanna Film Thama – Amar Ujala Hindi News Live


फिल्म ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना एक वैंपायर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में हीरोइन के रोल में रश्मिका मंदाना हैं। अब वरुण धवन भी इस फिल्म का हिस्सा बन रहे हैं। यह फिल्म मैडॉक प्रोडक्शन की है। इससे पहले वह ‘स्त्री 2’ और ‘भेड़िया’ जैसी हॉरर-कॉमेडी फिल्में बना चुके हैं। ‘स्त्री 2’ में भेड़िए के किरदार में वरुण धवन ने कैमियो किया। इसी तरह वह फिल्म ‘थामा’ में नजर आएंगे। 

वरुण ने की ‘थामा’ की शूटिंग 


बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘थामा’ में वरुण धवन नजर आएंगे। वह आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म की शूटिंग लगभग 6 दिन कर चुके हैं। इस फिल्म में वह अपने भेड़िए वाले रोल में नजर आएंगे। जबकि फिल्म ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना वैंपायर के रोल में दिखेंगे। 

ये खबर भी पढ़ें: Varun Dhawan: पुणे में खो गए वरुण धवन और अहान शेट्टी, मेट्रो में सवार होकर की होटल पहुंचने की कोशिश 

वीएफएक्स के जरिए वैंपायर-भेड़िए की टक्कर 


फिल्म ‘थामा’ में वरुण धवन की एंट्री से दर्शकों को वैंपायर और भेड़िए की टक्कर देखने को मिलेगी। इस फिल्म में दर्शकों के सिनेमैटिक एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए प्रोड्यूसर दिनेश विजन और डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार बड़े स्तर पर तैयारी कर चुके हैं। फिल्म में एक्शन सीक्वेंस वीएफएक्स के जरिए बड़े स्केल पर दिखाए जाएंगे। फिल्म के एक्शन सींस की शूटिंग मार्च या अप्रैल में हो चुकी है। 

मैडॉक यूनिवर्स की ये फिल्म भी होंगी रिलीज 

फिल्म ‘थामा’ के अलावा मैडॉक हॉरर कॉमेडी सिनेमैटिक यूनिवर्स की और फिल्में भी रिलीज होंगी। जिसमें वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया 2’ है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। वहीं ‘शक्ति शालिनी’ और ‘चामुंडा’ भी रिलीज होगी। 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments