Homeव्यवसायSaiyaara Movie Starring Ahaan Panday Troll Due To Fans Reaction - Amar...

Saiyaara Movie Starring Ahaan Panday Troll Due To Fans Reaction – Amar Ujala Hindi News Live – Saiyaara:फैंस के रिएक्शन के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगी ‘सैयारा’, यूजर्स बोले


अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ एक इंटेंस लव स्टोरी है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। मगर सोशल मीडिया पर यह जबरदस्त ट्रोल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फिल्म को लेकर अजब-गजब रिएक्शन दिए हैं। 

थिएटर में दिखी अजीबों-गरीब हरकतें 


इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘सैयारा’ फिल्म को देखने वाले कुछ दर्शक अजीब तरह से रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ बेहोश हो रहे हैं, कुछ रो रहे हैं? कुछ सैयारा के गाने ही थिएटर में गा रहे हैं। ये सभी रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं। इन्हीं फैंस के रिएक्शन के कारण फिल्म ‘सैयारा’ ट्रोल होने लगी है। पैपराजी पेज ‘ताहिर जासूस’ पर पोस्ट किए गए वीडियो में फैंस का रिएक्शन नजर आ रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by tahirJasus 007 (@tahirjasus2)

ये खबर भी पढ़ें: Saiyaara: वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ‘जाट’ और ‘केसरी 2’ से आगे निकली ‘सैयारा’, मंगलवार को कमाए इतने करोड़ 

ट्रोल करने वालों ने दिए ये रिएक्शन 

फिल्म ‘सैयारा’ और उसके फैंस की जमकर ट्रोलिंग हो रही है। एक यूजर लिखता है, ‘ओएमजी, कितनी पागल जनरेशन है ये।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘देश के युवा सैयारा देखने के बाद बेहोश हो रहे हैं। सरकार को हर स्क्रीनिंग के बाहर तुरंत एम्बुलेंस और डॉक्टर तैनात करने चाहिए। निजी अस्पतालों को भी कोविड वार्ड की तरह सैयारा वार्ड बनाने चाहिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) रेड क्रॉस से मदद मांगी जा सकती है। हमारे देश के भविष्य के लिए इतना तो किया जा सकता है। एक और अन्य यूजर ने कमेंट लिखा, ‘बहुत ही शर्मनाक है ये सब देखना।’ 


क्या है सैयारा की कहानी 


मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनीं ‘सैयारा’ एक लव स्टोरी और ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी एक म्यूजिशियन कृष और वाणी नाम की लड़की की है। कृष का किरदार अहान पांडे ने निभाया है और वाणी के रोल में अनीत पड्डा नजर आ रही हैं। इसमें लड़की को अल्जमाइर की बीमारी हो जाती है, वह सबकुछ भूलने लगती है। यही फिल्म की ट्रेजडी है। इस फिल्म के गाने भी ऑडियंस को पसंद आ रहे हैं।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments