जुगल हंसराज, जिन्हें 90 के दशक का चॉकलेटी हीरो कहा जाता था। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई। आज उनके 53वें जन्मदिन पर जानिए उनके बारे में खास बातें…
Trending Videos
2 of 6
जुगल हंसराज
– फोटो : इंस्टाग्राम@thejugalhansraj
जुगल हंसराज का जन्म
जुगल का जन्म 26 जुलाई 1972 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने महज 10 साल की उम्र में 1983 में आई फिल्म ‘मासूम’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। इसके बाद ‘कर्मा’ और ‘सल्तनत’ जैसी फिल्मों में भी वे बाल कलाकार के रूप में नजर आए।
3 of 6
जुगल हंसराज
– फोटो : इंस्टाग्राम@thejugalhansraj
जुगल का करियर
1994 में जुगल ने फिल्म ‘आ गले लग जा’ से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया, जिसमें उनके साथ उर्मिला मातोंडकर थीं। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद ‘पापा कहते हैं’ में उनका गाना ‘घर से निकलते ही’ सुपरहिट रहा, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही। साल 2000 में ‘मोहब्बतें’ में समीर शर्मा के किरदार से वह फिर से चर्चा में आए। इस फिल्म में उनकी नीली आंखों और भोले चेहरे ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
4 of 6
जुगल हंसराज
– फोटो : इंस्टाग्राम@thejugalhansraj
क्यों बनाई फिल्मों से दूरी
जुगल ने ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘सलाम नमस्ते’ और ‘आजा नच ले’ जैसी फिल्मों में छोटे-बड़े रोल किए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके करियर में एक समय ऐसा आया जब उन्होंने 35-40 फिल्में साइन कीं, जिनमें से ज्यादातर पूरी नहीं हो पाईं। कई फिल्में आधे में रुक गईं, तो कई शुरू ही नहीं हुईं। इससे निराश होकर जुगल ने अभिनय से दूरी बना ली। उन्होंने 2008 में एनिमेटेड फिल्म ‘रोडसाइड रोमियो’ और 2010 में ‘प्यार इम्पॉसिबल’ में बतौर लेखक और निर्देशक काम किया, लेकिन ये फिल्में भी खास सफल नहीं रहीं। इसके बाद जुगल ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली।
5 of 6
जुगल हंसराज
– फोटो : इंस्टाग्राम@thejugalhansraj
बिजनेस की दुनिया में कदम रखा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुगल अब अमेरिका में बिजनेस कर रहे हैं और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में क्रिएटिव टीम के साथ स्क्रिप्ट सलेक्शन का काम भी देखते हैं। 2016 में उनकी किताब ‘क्रॉस कनेक्शन’ भी चर्चा में रही थी। हाल ही में 2025 में वे ‘नादानियां’ फिल्म में नजर आए।