
करण जौहर ने हाल ही में फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) के दिनों को याद करते हुए सेट के कई किस्से सुनाए। उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म में सहायक निर्देशक थे और कई तरह के काम करते थे।
डीडीएलजे के सेट पर कई काम किया करते थे करण
जय शेट्टी के पॉडकास्ट पर करण ने बताया कि वह डीडीएलजे के सेट पर शाहरुख खान के लिए कपड़े डिजाइन करना, काजोल के बाल संवारना, और सेट पर भीड़ को संभालना जैसे कई काम किया करते थे। उस समय फिल्म बनाना आसान नहीं था क्योंकि अलग-अलग विभाग नहीं होते थे। सहायक निर्देशकों को ही सारी जिम्मेदारी संभालनी पड़ती थी।
स्विट्जरलैंड का बताया किस्सा
करण ने आगे बताया कि डीडीएलजे की शूटिंग उनके लिए बहुत बड़ी सीख थी। स्विट्जरलैंड में शूटिंग के दौरान केवल 21 लोगों की छोटी टीम थी। वे एक बस में घूमते थे और जहां अच्छी जगह दिखती, वहां शूटिंग शुरू कर देते। काजोल को पेड़ के पीछे साड़ी पहनाई जाती थी और शाहरुख कहीं भी कपड़े बदल लेते थे। उस समय न ज्यादा पैसे थे, न ही ज्यादा सुविधाएं। शाहरुख और काजोल भी सामान उठाने में मदद करते थे।
पहले फिल्म बनाना मजेदार हुआ करता था- करण
करण ने यह भी बताया कि पहले सेट पर कोई वैनिटी वैन या मैनेजर नहीं होते थे। काजोल के हेयर और मेकअप पर्सन को वीजा नहीं मिला था, इसलिए करण उनके बाल संवारते थे और उनकी मां मेकअप करती थीं। करण के मुताबिक, पहले फिल्म बनाना मजेदार था क्योंकि सब एक परिवार की तरह काम करते थे। लेकिन अब सब कुछ बहुत व्यवस्थित और बोरिंग हो गया है।
फिल्म डीडीएलजे
डीडीएलजे (DDLJ) 1995 में रिलीज हुई थी। इसे आदित्य चोपड़ा ने निर्देशित किया और यश चोपड़ा ने बनाया। शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी, फिल्म के गाने और संवाद आज भी बहुत मशहूर हैं। शाहरुख खान और काजोल की फिल्म DDLJ को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं।