भवनगर जिले के सीहोर गाँव में अकीरा एजुकेशन & चैरिटेबल ट्रस्ट की राष्ट्रिय अध्यक्ष एडवोकेट दर्शना डाभी ने नारकोटिक्स एंड एक्साइज डिपार्टमेंट के साथ मिलकर नशा मुक्ति को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान | कार्यक्रम में फाउंडेशन फॉर ड्रग फ्री वर्ल्ड इंडिया की बुकलेट भी महिलाओं को बाटी गई | कार्यक्रम में नारकोटिक्स एंड एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारी, उद्यमी मित्र फाउंडेशन के गुजरात प्रदेश महामंत्री कानभाई मारु तथा गाँव की महिलाएं समेत कई लोग मौजूद थे। इस अवसर पर सेहत के साथ साथ समाज में नशा से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से लोगों को बताया गया। एडवोकेट दर्शना डाभी जी ने बताया कि नशा करने वाले व्यक्ति के साथ इसका दुष्प्रभाव पूरे समाज पर पड़ता है। इस अभियान के दौरान लोगों को नशा छुड़ाने के साथ युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश फंस जाते हैं और फिर उसने नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकते हैं। नशा अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी।
|