Homeव्यवसाय70th Filmfare Awards 2025 Live: Kareena Kapoor Kriti Sanon Shah Rukh Khan...

70th Filmfare Awards 2025 Live: Kareena Kapoor Kriti Sanon Shah Rukh Khan And Other Celebs At Red Carpet Event – Amar Ujala Hindi News Live


11:25 PM, 11-Oct-2025

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान को दिया गया है।

 

11:23 PM, 11-Oct-2025

अचिंत ठक्कर ने जिगरा और मिस्टर एंड मिसेज माही के लिए संगीत में उभरती प्रतिभा के लिए आर.डी. बर्मन पुरस्कार जीता।

 

11:22 PM, 11-Oct-2025

अरिजीत सिंह को लापता लेडीज के गाने सजनी के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर (पुरुष) का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।

 

11:19 PM, 11-Oct-2025

ब्लैक साड़ी में काजोल स्टाइलिश लुक में नजर आईं। 

 

10:53 PM, 11-Oct-2025

अक्षय ने स्टेडियम में चलाई बाइक

अक्षय कुमार ने ‘भूल भुलैया’, ‘टिप टिप बरसा’ समेत कई गानों पर डांस किया। इस मौके पर उन्होंने स्टेडियम में बाइक भी चलाई और गुजराती गाना गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

 

10:47 PM, 11-Oct-2025

दिग्गजों के परिवार को ट्रॉफी

सिने आइकन अवॉर्ड फिल्मफेयर में रिकॉर्ड ट्रॉफी जीतने वालों के परिवार वालों को दिया गया। बिमल रॉय का सम्मान उनके बेटे जॉय रॉय को अवॉर्ड देकर किया गया। इसी तरह मीना कुमारी के बेटे ताजदार अमरोही को ट्रॉफी देकर सम्मान किया गया। नूतन का सम्मान मोहनीश और प्रनूतन को ट्रॉफी देकर किया गया।

दिवंगत दिलीप कुमार की ट्रॉफी शाहरुख ने ली

अवॉर्ड में दिलीप कुमार साहब की ट्रॉफी लेने सायरा बानो नहीं आ पाईं तो उन्होंने रिक्वेस्ट की कि दिलीप साहब का अवॉर्ड शाहरुख खान लें। शाहरुख ने इस दौरान स्टेज पर किस्सा सुनाया कि जब वे पहली बार मुंबई आए तो दिलीप साहब ने घर बुलाया था और बालों में हाथ फेरा था। किंग खान ने कहा कि उनके आशीर्वाद ने इतना बड़ा बनाया है।

10:41 PM, 11-Oct-2025

डेब्यू सितारों को अक्षय ने दी सलाह

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में अक्षय कुमार ने नए सितारों को खास सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘अनुशासन रखो। उसका अवॉर्ड कोई नहीं देगा… वो सही बैठा तो इंडस्ट्री में लंबे समय तक रहोगे। किसी प्रोड्यूसर की तीन फिल्में साइन मत करो’।

10:35 PM, 11-Oct-2025

अवॉर्ड सेरेमनी में सान्या मल्होत्रा स्टाइलिश लुक में नजर आईं।

 

किरण राव ने भी अवॉर्ड समारोह में पहुंचकर खुशी साझा की

 

10:33 PM, 11-Oct-2025

फिल्मफेयर के रेड कार्पेट पर जया बच्चन भी पहुंचीं 

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments