जालौन उरई मौसम में अचानक ओलावृष्टि देखने को मिली

-

उरई में आज अचानक मौसम में हुआ परिवर्तन बीते हफ्ता 15 दिनों से मौसम बहुत ही अच्छा खुल रहा था और धूप खिली हुई निकल रही थी लेकिन आज दोपहर के समय मौसम में बदलाव हुआ काले घने बादल छाए हुए थे और ठंडी हवाएं चल रही थी आंधी तूफान अचानक उठने लगा और उसके बाद धूल मिट्टी उड़ रही थी और उसके बाद अचानक उरई में तेज ओले गिरने लगे और लोग अपने घरों में भागने लगे ओले गिरने की मार से वह बच सके इसलिए लोगों ने अपनी सुरक्षा की और कुछ लोगों ने ओलो को अपने घर में बोतलों में भरकर रख लिया तो कहीं और लोगों ने मोबाइल में फोटो क्लिक किया वीडियो बनाया यह आज मौसम में अचानक ओला की दृष्टि देखने को मिली उरई जिला जालौन के आसपास शहरों में औरैया, कानपुर देहात, झांसी, राठ, हमीरपुर कई जगह तेज बारिश हुई और मौसम में परिवर्तन फिर से एक बार आया है शीतलहर फिर से देखने को मिलेगी यह ओले गलत समय पर गिरे हुए हैं सभी किसानों की फसल को बर्बाद करने का ओलो ने काम किया है और आगे भी मौसम में परिवर्तन फिर से आ सकता है।

प्रेस रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता वाइस ऑफ योजना दर्पण न्यूज

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

2024 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा ?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]