आईसीएआर-केंद्रीय कृषि वानिकी अनुसंधान संस्‍थान, झांसी के सहयोग से नई दिल्ली में 19-20 फरवरी 2024 को नीम शिखर सम्मेलन और वैश्विक नीम व्यापार मेले का आयोजन

-

संगोष्‍ठी का विषय ‘टिकाऊ कृषि, स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए नीम’ है

आईसीएआर-केंद्रीय कृषि वानिकी अनुसंधान संस्‍थान, झांसी के सहयोग से नई दिल्ली में 19-20 फरवरी 2024 को नीम शिखर सम्मेलन और वैश्विक नीम व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आरंभ सचिव, डीएआरई और महानिदेशक, आईसीएआर डॉ.हिमांशु पाठक द्वारा व्यापार मेले के उद्घाटन के साथ हुआ। व्यापार मेले में देश-विदेश की 22 कंपनियों ने भाग लिया और अपने उत्पाद प्रदर्शित किए। इसके पश्‍चात, सचिव, डीएआरई और महानिदेशक, आईसीएआर डॉ.हिमांशु पाठक ने सम्मानित अतिथियों – डॉ. पी.के. सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त एवं न्यायमूर्ति माननीय के.टी. तातेड़, अध्यक्ष, मानवाधिकार आयोग, महाराष्ट्र सरकार के साथ नीम शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया।

 

इस संगोष्‍ठी में 10 विदेशियों सहित लगभग 250 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। संगोष्‍ठी का विषय ‘टिकाऊ कृषि, स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए नीम’ है। डब्ल्यूएनओ के अध्यक्ष डॉ. बी.एन. व्यास ने अतिथियों का स्वागत किया; डॉ. ए. अरुणाचलम ने कार्यक्रम की शुरुआत की और डॉ. राजबीर सिंह ने नीम पर आरंभिक भाषण दिया।

विशिष्ट अतिथियों ने मानव कल्याण में नीम के महत्व को रेखांकित किया। देश में नीम लेपित यूरिया और नीम आधारित स्वास्थ्य उत्पादों को बढ़ावा देने को प्राथमिकता दिए जाने के साथ ही नीम उगाना महत्वपूर्ण हो गया है और इसके लिए एक राष्ट्रीय स्तर के मिशन की आवश्यकता है।

कुल मिलाकर, शिखर सम्मेलन के दौरान नीम को वृक्षारोपण वानिकी के विकल्प के रूप में चिह्नित किया गया, जो उद्योग की कच्चे माल की आवश्यकताएं पूरी करेगा। साथ ही इस कार्यक्रम में कार्बन खेती के लिए भी नीम के पेड़ों की वकालत की गई।

इस 2 दिवसीय कार्यक्रम में समाज और उद्योग के लिए नीम अनुसंधान और विकास से संबंधित विभिन्न तकनीकी मामलों पर विचार-विमर्श करने के लिए लगभग 7 तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान स्मारिका, डब्ल्यूएनओ कैलेंडर और “नीम फील्ड जीन बैंक – प्रोविजनिंग ऑपर्च्युनिटी फॉर कंजर्वेशन एंड यूटिलाइजेशन” शीर्षक से तकनीकी बुलेटिन जारी किया गया, जिसके बाद डब्ल्यूएनओ वृत्तचित्र लॉन्च किया गया।

सम्मानित अतिथियों डॉ. पीके सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त, न्यायमूर्ति माननीय के.टी. तातेड़, अध्यक्ष, महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग और मुख्य अतिथि डॉ. हिमांशु पाठक, महानिदेशक, आईसीएआर ने उत्कृष्ट योगदान (डब्ल्यूएनओ और एसएससीई पुरस्कार) प्रदान किए। महासचिव डॉ. निर्मला कोठारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रदान किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

2024 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा ?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]