नामीबिया गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. हेज जी गिंगोब के निधन पर राज्यसभा सभापति के संवेदना संदेश का मूलपाठ

-

“माननीय सदस्यों, मुझे नामीबिया गणराज्य के राष्ट्रपति, महामहिम डॉ. हेज जी गिंगोब के दुखद निधन के बारे में सदन को सूचित करना है। वह एक स्वतंत्रता सेनानी, राजनेता, नामीबिया का संविधान बनाने वाली संविधान सभा के अध्यक्ष, स्वतंत्र नामीबिया के पहले प्रधानमंत्री और देश के तीसरे राष्ट्रपति थे। उन्होंने अपना सारा जीवन अपने देश के लोगों की भलाई और अपने देश के विकास के लिए समर्पित कर दिया। राष्ट्रपति गिंगोब भारत के मित्र थे। सितंबर 2022 में 8 नामीबियाई चीतों को भारत में लाने की सुविधा प्रदान करने में राष्ट्रपति गिंगोब की भूमिका की बहुत प्रशंसा की जाती है।”

“इस सदन की ओर से हम नामीबिया की सरकार और वहां के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। हम अपनी हमदर्दी उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ साझा करते हैं।”

हम महामहिम डॉ. हेज जी गिंगोब के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

2024 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा ?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]