रविवार 21 जनवरी को वॉइस ऑफ योजना दर्पण(साप्ताहिक हिंदी समाचार पत्रिका) के द्वारा महाराष्ट्र कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई कार्यक्रम की शुरुवात महामानव बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी एवं सुभाष चंद्र बोस जी को माला अर्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर की ।
महाराष्ट्र ब्यूरो चीफ नरेश मेश्राम जी के द्वारा वॉइस ऑफ योजना दर्पण की प्रकाशक एडवोकेट दर्शना डाभी जी एवं मोहित वालिया जी को शॉल ओढ़ाकर और नारियल देकर स्वागत किया गया । चीफ एडिटर दर्शना डाभी जी के द्वारा महाराष्ट्र के ब्यूरो चीफ को उनके नियुक्ति पत्र, आईडी कार्ड, स्टिकर प्रदान किए गए और साथ में महाराष्ट्र के 800 पत्रकारों के भी आईडी कार्ड, गाड़ी का स्टिकर एवं नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में वॉइस ऑफ योजना दर्पण समस्त कार्यकारिणी उपस्थित थी जिनके नाम है अतुल कदम, अरुण दुशिंग, रोहित तेलतुंबडे, सुभाष नैतम, कालिदास कुशनके, दिलीप सावंत , किशोर खोबरागड़े, राजेंद्र भुसकड़े, हंसराज वैध्य, लीना डोंगरे, हसनकुमार कोटांगले, तुषार मोरे,जलगांव महेंद्र पाटिल ,रवींद्र कोली, सचिन खरात, अश्वजीत गजभिये, समाधन लहाने, लौकीनंद मोहोद यवतमाल,विपिन भाईसारे,अतुल मसुले अमरावती,मदन कवाडे लातूर,संजय कुमार लहाने सोलापुर, परमेश्वर कडाबे ,हेमंत ब्रमनकर,विद्या कांबली ,राहुल रामटेके,संदीप वानखेड़े ,देवता सूर्यवंशी , प्रिया जाम्भुलकर ,संजय वानखेड़े, मोहन शर्मा, नितिन उइके, शैलेन्द्र थोरात, कपिल मोरे, मोहन राॅय शर्मा, मदन कावडे, परमेश्वर कजबे।