“विसावादर आर्य समाज त्रिविध कार्यक्रम सम्पन्न हुआ”

-

 

राजकोट रणछोड़दास बापू नेत्र चिकित्सालय प्रवीणभाई वासाणी जिजनाबेन गोस्वामी के सहयोग से स्वर्गीय सुरेश कुमार वजुभाई चौहान अहमदाबाद की स्मृति में प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार को लगने वाले इस शिविर में 385 मरीजों ने ओपीडी और 135 मरीजों ने नेत्रगोलक की सर्जरी कराई। फेको मशीन, राजकोट। जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री उमेशभाई मेहता सेवानिवृत्त आकाशवाणी इंजीनियर ने एक बैठक की जिसमें अंग दान, नेत्र दान और त्वचा दान के संकल्प पत्र भरे गए और अब तक जन कल्याण द्वारा 40 देह दान और 436 नेत्र दान स्वीकार किए गए हैं। ट्रस्ट।अरविंदभाई पंसुरिया ने अपने 51वें जन्मदिन पर अपने शुभ संकल्प के अनुसार विसावदर आर्य समाज मंदिर में अपने विशेष मित्र दिनेशभाई पटेल मंगलमय कैटरर्स राजकोट की उपस्थिति में देहदान एवं चक्षुदान का संकल्प पत्र भरा।उनका जन्मदिन था। राजकोट जन कल्याण ट्रस्ट की गतिविधियों में लगातार काम करते हुए मनाया गया व्यास साहेब, वोरा साहेब, जगदीशभाई सिद्दपारा जो विशेष रूप से उपस्थित थे, साथ में कायाकल्प औषधालय मेटोडा के नाड़ीवैद अर्जुन बापू जिन्होंने ऋषियों द्वारा बताए गए योग और दवाओं के माध्यम से कैंसर रोगियों का इलाज किया। रिपोर्ट में नि:शुल्क दवा एवं उपचार उपलब्ध कराने में श्री छगनभाई मालवीय, सेवानिवृत्त जिला कृषि अधिकारी सहायक रहे। एफ। ओ धारी रेंज वन अधिकारी श्री जे.सी. ने नुक्कड़ खेलों के माध्यम से ग्राम स्तर पर विभिन्न पौधों के फलों एवं सब्जियों के बारे में जागरूकता हेतु गतिविधियों की विशेष जानकारी दी। पूरे कार्यक्रम में वाळा साहेब उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दीपकभाई कोयानी जामकंदोराणा गौशाला, अतुलभाई कुंडानी गौशाला बोरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे और विरजीभाई सुरानी पीटी वैष्णव, रविभाई विठलानी भीखूभाई दुधत जेरामभाई संघानी ललितभाई भट्ट, छगनभाई मालवाया। जेन्तिभाई काचा, मनसुखभाई टैंक ट्रस्टी श्री जगदीशभाई निमावत अंबुजा फाउंडेशन, उमाशभाई रमानी आदि कार्यकर्ताओं ने पहल की और धैर्यपूर्वक भक्ति की कीमत पर सभी को भोजन परोसकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की।

रिपोर्टर श्याम चावड़ा विसावदर

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

2024 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा ?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]