अयोध्या से सभी रामभक्तो को न्योता आया,किया मंगल कलश,पिले चावल की पगपग पर अभिनन्दन

-

लोकेशन- बकानी
संवाददाता – श्याम कुशवाह

बकानी 17/12/23 को कस्बे में रामलला के पिले चावलअयोध्या से बकानी कस्बे तक पहुँचा । मंगल कलश का स्वागत कर सभी राम भक्तों तक पीले चावल पहुंचाना इस यात्रा का उद्देश्य रहा । अयोध्या में 500 साल बाद नये राम मंदिर में पूजा अर्चना की जाएगी । 22 जनवरी 2024 को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा मन्ये मोदी जी द्वारा होना हैं।बकानी क्षेत्र के लोगों ने आज की शोभायात्रा में बढ़चढ़ कर भाग लेते हुये भगवान राम के प्रति अपनी भक्ति का परिचय दिया। रामलला को मंदिर में विराजित कर आपने आराध्य को बिराजमान किया जाएगा।अयोध्या से हुई अक्षत पूजा की तैयारियां संपूर्ण भारत मे आयोजित है। 17 दिसम्बर मंगलवार को मंगल कलश की इस यात्रा में विभिन्य संगठनों ने भागीदारी ली। पीले चावल, मंगल कलश की शोभायात्रा सुबह 11 बजे गुरुकुल में स्थापित मंगल कलश को लेकर कस्वे के वाईपास से शुरू हुई। ओर बकानी तहसील के प्रमुख मार्गों से होती हुई मेन मार्किट होती हुई पुराना थाना,हॉस्पिटल, चौथ माता मंदिर,पिपली चौराहा होती हुई।एक निजी स्कूल में पहुंची।इस यात्रा में आमजन ने सम्मिलित हो कर अपने जीवन को पावन माना। मंगल कलश की पूजा अर्चना पग पग पर होती हुई आगे बढ़ती रही।इस मंगल कलश के स्वागत में लोगो ने पुष्प की बारिश,माला वा यथा सम्भव दान किया।मंगल कलश की यात्रा के अंत मे एक बैठक हुई। जिसमें सर्व प्रथम आरती की गई उस के पश्चात आगामी 20,21वा,22तारीख को दिप उज्वल करने का आग्रह किया और साथ मे प्रत्येक मंदिर पर 22 दिसम्बर को आरती के लिये भी प्रेरित किया गया एवं अधोध्या से आये चावल साम्रग्री घर घर पहुचने के लिये समितियों को निर्देश दिये। वाल्मीकि समाज द्वारा पवन मंगलमय कलश की पूजा कर सभी भक्तों पर पुष्प बर्षा की गई वाल्मिकी समाज सनातन धर्म के प्रति सदा से अपना योगदान देता चला आ रहा हैं।आज पिले चावल के मंगल कलश की इस यात्रा में विश्व हिंदुपरिषद, बकानी विकाश सेवा समिति, भारतीये किसान संघ,के साथ कई अन्य गणमान्य जन इस आयोजन में सम्लित रहे। प्रशासन की नेक भागीदारी को नजरअंदाज नही किया जा सकता हैं। प्रशासन की कार्यकुशलता से यह आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
बकानी से श्याम कुशवाह की रिपोर्ट।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

2024 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा ?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]