रिपोर्ट श्याम चावड़ा विसावदर
विसावदर: हाल ही में अपोलो इंटरनेशनल स्कूल विसावदर में नवला नोरथन के तहत नवरंग नवरात्रि महोत्सव भव्य माहौल में आयोजित किया गया था. विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पारंपरिक परिधान पहनकर संगीत की धुन पर नवरंग नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वेच्छा से भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के तहत चयनित 16 विद्यार्थियों को व्यवस्थापकों द्वारा शील्ड प्रदान की गई तथा लायंस क्लब विसावदर द्वारा चयनित सभी विद्यार्थियों को लायंस क्लब विसावदर के अध्यक्ष लायन रमणिकभाई गोहेल द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही अन्य दानदाताओं द्वारा प्रोत्साहन नकद पुरस्कार दिये गये। रासोत्सव के दौरान विसावदर क्षेत्र के पूर्व विधायक हर्षदभाई रिबडिया, श्रीमती निशाबेन हर्षदभाई रिबडिया, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष विपुलभाई कवानी, तालुका पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अश्विनभाई सरधरा, जिला भाजपा के पूर्व मंत्री रमणिकभाई दुधात्रा, विसावदर लायंस क्लब के अध्यक्ष रमणिकभाई गोहेल, विशालभाई रिबडिया , वी रुभाई रेबडिया सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक एवं आमंत्रित अतिथि विशेष रूप से उपस्थित थे।
पूरे महोत्सव को सफल बनाने के लिए केम्स निदेशक सी. आर। जोधानी की प्रेरणा से विद्यालय प्रशासक धनश्याम खूट, प्रणव रिबड़िया, शिवम रिबड़िया के मार्गदर्शन में विद्यालय परिवार ने संघर्ष किया। रसोत्सव के समापन के बाद सभी के लिए स्वादिष्ट नाश्ते की व्यवस्था की गई।