रिपोर्ट श्याम चावड़ा
लायंस क्लब विसावदर की ओर से विद्यार्थियों को शील्ड प्रदान की गई।
विसावदर: हाल ही में लायंस क्लब विसावदर द्वारा रवानी (कुबा) प्राइमरी स्कूल में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नवरात्रि उत्सव के तहत रसोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य प्रदीपभाई वेकारिया के मार्गदर्शन में आयोजित रसोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने पारंपरिक वेशभूषा में संगीत की धुन पर भारतीय संस्कृति को उजागर करते हुए सुंदर रास-गरबा प्रस्तुत किया।रसोत्सव में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थी रहे। अध्यक्ष लायन रमणिकभाई गोहेल के सहयोग से लायंस क्लब विसावदर द्वारा शील्ड प्रदान की गई। साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को लायंस क्लब विसावदर द्वारा नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रसोत्सव के दौरान विद्यालय परिवार के उमेशभाई रिबडिया, भावेशभाई तातमिया, किरणबेन बलधा, हेतलबेन डाभी, रूपलबेन निमावत ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया तथा विद्यालय परिवार द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी को आइसक्रीम परोसी गई।
|
विसावदर रवानी (कुबा) प्राइमरी स्कूल में नवरात्रि रसोत्सव सम्पन्न।

-
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)