लोकेशन बकानी
संवाददाता-श्याम कुशवाह
लोकेशन-बकानी प्रेस रिपोर्टर-श्याम कुशवाहबकानी तहसील के स्थानीय विद्यालय देवनगर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया सभी बालिकाओं में खुशी की लहर थी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हेमंत कुमार शर्मा के द्वारा छात्रराओ को शाल भेंट किया और सभी छात्रों के परिजनों को बुलाकर उनको छात्रों के बारे में अध्ययन और खेलकूद में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य के साथ पूरा स्टाफ मोजुद रहा। हेमन्त शर्मा ने सभी छात्र छात्रराओ को आगे बढ़ने का मार्गदर्शन किया। $ बकानी से श्याम कुशवाह की रिपोट