विसावदर लायंस क्लब की ओर से विश्व डाक दिवस मनाया गया.

-

विसावदर: हाल ही में लायंस क्लब विसावदर द्वारा परियोजना निदेशक अध्यक्ष लायन रमणिकभाई गोहेल के मार्गदर्शन में विश्व डाक दिवस मनाया गया. जिसके अंतर्गत तालुका के पे. सेंटर गर्ल्स स्कूल विसावदर, पे. केन्द्र कुमारशाला विसावदर, पे. सेंटर स्कूल लालपुर, पे सेंटर स्कूल कलसारी, बड़ी पिंडाखी प्राइमरी स्कूल, छोटी पिंडाखी प्राइमरी स्कूल, रवानी (कुबा) प्राइमरी स्कूल, सुखपुर प्राइमरी स्कूल, भट्ट ववाडी प्राइमरी स्कूल, कलावद प्राइमरी स्कूल, प्रेमपारा प्राइमरी स्कूल और गवर्नमेंट हाई स्कूल विसावदर सहित शा स्कूल डाक दिवस के अंतर्गत पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने स्वेच्छा से भाग लिया। लायंस क्लब विसावदर द्वारा प्रत्येक विद्यालयवार प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

2024 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा ?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]