तलोद में अमृत कलश यात्रा निकाली गई|

-

ब्यूरो रज्जबभाई मनसूरी
तलोद साबरकांठा

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तलोद शहर महिला मोर्चा द्वारा मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जोनल प्रभारी अनिरुद्ध सोरठिया साहब, जिला महासचिव लिनाबेन व्यास, नगर संघ अध्यक्ष दामोदर भाई पटेल, महासचिव नरेंद्र सिंह झाला, विनू भाई सुथार, पूर्व उपाध्यक्ष रितुल भाई, प्रकाश सिंह, बाबू भाई पटेल, कौशल भाई गज्जर, नाथू सिंह, दिलीप भाई , युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन पांचाल, बख्शी मोर्चा। अध्यक्ष विक्रमसिंह महिला मोर्चा, महिला मोर्चा शहर प्रभारी गीताबेन पटेल, अध्यक्ष रचनाबेन गांधी, महामंत्री सुशीलाबेन परमार, उपाध्यक्ष वसुमतिबेन शाह, कल्पनाबेन भावसार, सुमनबेन, दीपाबेन कुवाडिया कल्पनाबेन शाह आदि थे। उपस्थित।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

2024 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा ?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]