किसान खेत दिवस मे दी गयी उन्नत खेती की जानकारी!

-

लोकेशन-बकानीसंवाददाता-श्याम कुशवाह

बकानी, आईटीसी रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट व भारतीय ग्रामीण विकास संस्थान झालावाड की ओर से क्लाइमेट स्मार्ट विलेज प्रोग्राम के अंतर्गत गाव भूमाडी मे सोयाबीन की फसल पर किसान खेत दिवस का आयोजन किया गया, इस दोरान उन्नत खेती वाले प्रदर्शन खेत व पारम्परिक खेती वाले नियंत्रित खेत के बीच जेएस-2034 किस्म का तुलनात्मक व गुणात्मक अंतर को किसानो के समक्ष किया गया, श्री सत्यनारायण पाटीदार कृषि विशेषज्ञ एस आई आई आर डी ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को काम करने के लिए किसान पाठशाला के माध्यम से जलवायु अनुरूप खेती करना सिखाया जा रहा है इसी क्रम में ग्राम में चोडी नाली पद्धति से सोयाबीन की बुवाई की गई जिससे ज्यादा वर्षा होने पर खेत से वर्षा जल की आसानी से निकासी हो जाती है इस वर्ष 20-25 दिन से बारिश नहीं आने पर भी खेत में पर्याप्त नमी थी, प्रदर्शन खेत में चौड़ी नाली पद्धति होने किसान ने सिंचाई भी है जिससे सोयाबीन की उपज भी अधिक होती है कार्यक्रम मे कृषि विभाग से श्री रामबाबू लोधा कृषि पर्यवेक्षक ने किसानों को मृदा की जाँच, प्रमाणित बीज का प्रयोग, तारबंदी,बीज उपचार,कृषि यन्त्र, खेत तलाई, चाफ कटर,जल की बचत के लिए मिनी स्प्रिंकलर, कुसुम योजना अंतर्गत सोलर पंप,अधिक मूल्य वाली फसल को उगाये,| इस अवसर पर चोडी नाली पद्दति से सोयाबीन के प्रदर्शन खेत पर 1*1 मीटर क्षेत्र मे फसल कटाई करवाई जिसमे तुलनात्मक रूप से नियंत्रित खेत से 8 से 12 पतिशत ज्यादा उपज निकली गयी, किसानो को किसान डायरी पर विस्तार से बताया जिसमे फसल की लागत-उत्पादन का लेखा-जोखा किसान डायरी मै अंकित किया जाता है आईटीसी रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा झालावाड़ जिले के 201 गांव में क्लाइमेट स्मार्ट विलेज कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा है जिससे किसानों को जलवायु परिवर्तन के अनुरूप खेती करने हेतु मार्गदर्शन मिल रहा है, रामगोपाल रुहेला, रामप्रसाद रुहेला,रमेश चंद,सुपर चैंपियन किसान सहित गांव के 60 किसानों ने भाग लिया |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

2024 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा ?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]