वाराणसी। विगत तीन दिनों से मणिकर्णिका घाट स्थित महाश्मशानेश्वर महादेव मंदिर में गए सीवर के पानी को नगर निगम की टीम ने सफाई शुरू कर दिया। सोमवार को मंदिर के गर्भगृह में जमा हुए सीवर और गंदगी की सफाई मंगलवार को जारी रहा। नगर निगम के द्वारा मंदिर की सफाई किए जाने से श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि वाराणसी के गंगा तट पर जलस्तर बढ़ने की वजह से छोटी नालियों के साथ ही सीवर पूरी तरह से चोक हो गया है। ऐसे में बीते शुक्रवार को मंदिर के अंदर सीवर और गंदे नाले का पानी भर गया जिसकी वजह से श्रद्धालु दर्शन पूजन के साथ ही आरती नहीं कर पा रहे थे। इसकी शिकायत श्रद्धालु और पुजारी ने नगर निगम प्रशासन से किया।
सोमवार को नगर निगम की टीम मंदिर परिसर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने गंदे नाले को पानी को गर्भगृह से निकालना शुरू किया। मंदिर की सफाई होने से अब एक बार फिर मंदिर में दर्शन पूजन के साथ महादेव की आरती प्रारंभ होगी।
रिपोर्टर विवेक सिन्हा
वॉइस ऑफ योजना दर्पण न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश