वाराणसी। जनपद वाराणसी में मंगलवार को योग गुरु बाबा राम देव कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव मंदिर पहुंचे। मंदिर के गोस्वामी समाज के लालू गिरी मुन्ना गिरी रिंकू बाबा हरिवंश गिरी सहित आदि लोगों ने बाबा रामदेव को वैदिक मंत्रोचारण के साथ बाबा मार्कण्डेय महादेव का जलाभिषेक कराया। बाबा रामदेव सरकार के द्वारा मार्कण्डेय महादेव मंदिर परिसर व गंगा गोमती संगम तट पर करायें गये विकास कार्यों से काफी प्रभावित दिखे। योग गुरुबाबा रामदेव के साथ डॉक्टर विजय यादव, बीडी यादव, अनुज यादव के साथ काफी संख्या में लोग दर्शन पूजन में शामिल रहे।
रिपोर्टर विवेक सिन्हा
वॉइस ऑफ योजना दर्पण न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश