खेड़ा बकानी गाँव में मातृ शक्ति सम्मेलन सम्पन्न

-

बकानी से श्याम कुशवाह की रिपीट

विद्या भारती द्वारा संचालित स्वामी श्री रामेश्वर आश्रम आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बकानी के तत्वाधान में चित्तौड़ प्रांत की योजना के अनुसार प्रतिवर्ष की तरह मातृ शक्ति सम्मेलन खेड़ा बकानी गांव में आयोजित की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथी श्री बृजमोहन जी पाटीदार,महामंत्री साहित्य रचनाकार समिति बकानी, अध्यक्षता श्री बद्रीलाल जी पाटीदार मंत्री विद्यालय प्रबंध समिति बकानी ,मुख्य वक्ता विद्यालय के आचार्य राजेश जी शर्मा रहे।अतिथियों ने माँ सरस्वती माता के समक्ष दीप का प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । विद्यालय में अध्ययरत स्थानीय ग्राम भैयाओ के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तूत की गई। मीडिया प्रभारी लोकेश श्रृंगी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में आचार्य हेमराज माली ने काव्य गीत प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि माता ही बालक की प्रथम गुरु होती है। माँं की ममता रूपी महिमा का विभिन्न उदाहरणों से मां की महत्ता का सारगर्भित शब्दों के द्वारा वर्णन किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजमोहन जी पाटीदार ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में मातृ शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि माता ही बालक की पालनहार एवं देखभाल करने वाली होती है, उन्होंने मातृ शक्ति शब्द की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए कहा कि मातृ शक्ति ही घर की मुखिया होती है। यदि मातृ शक्ति प्रण करले तो कोई सा भी कार्य असंभव नहीं है। कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय स्थानीय विद्यालय की प्रबंध समिति में मंत्री पद को सुशोभित करने वाले श्री बद्रीलाल जी पाटीदार ने अपने अध्यक्षीय आशीर्वचन में सभी आगंतुक मातृ शक्ति एवम् स्थानीय गांव के मातृ शक्ति कार्यक्रम को देखने आए प्रबुद्घ जनों का अपनी मधुर वाणी से उनका स्वागत सत्कार रूपी विचार प्रस्तुत किए। मातृ शक्ति सम्मेलन में स्थानीय ग्राम की बड़ी तादाद में माताएं एवं बहिनें उपस्थित रही। इस अवसर पर विद्यालय के रायसिंह जी गुर्जर,यशवंत जी आलिया,हरिओम शर्मा ,जयराम लोधा,ललित गौतम एवं विद्यालय के समस्त गुरुजन उपस्थित रहे। मंच संचालन रमेश जी प्रजापति , आगन्तुक सभी मातृ शक्ति एवम् वरिष्ठ जनों का आभार प्रदर्शन विद्यालय के वरिष्ट प्रभारी विष्णु प्रसाद जी कारपेंटर के द्वारा किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

2024 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा ?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]