रिपोर्टर अनीश मेमन
स्वरूपगंज में राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे ग्रामीण ओलंपिक खेल मात्र औपचारिक ओर खाना पूर्ति वाले हो रहे है सिर्फ राज्य सरकार द्वारा इस बाबत बजट को हड़प किया जा रहा है स्थानीय प्रशासन द्वारा राज्य सरकार के जनकल्याण कारी कार्यकर्मो का कोई आम जनता में प्रचार प्रसार नही होने और मात्र अपने चंद चेहते लोगों को बुला कर महज औपचारिकता की जा रही है खास बात तो ये है कि मुख्यमंत्री जी के विरोधी विचार धारा के लोगो को इस मे शामिल किया जाता है जबकि कांग्रेस विचारधारा के लोगो ओर पदाधिकारियों सहित राज्य सरकार द्वारा मनोनीत लोगो को नज़र अंदाज़ करते हुए बजट का दुरुपयोग किया गया है जिसका कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध करते है लाखो रुपये का बजट दुरुपयोग हो रहा है वही आम जनता को इसका लाभ नही हो पा रहा है इस आयोजन में आयोजकों का भाजपा प्रेम भी सामने आया है। स्वरूपगंज कस्बे में कांग्रेस पार्टी के संगठन से जुड़े काफी कार्यकर्ता और पदाधिकारी होने के बावजूद भी कार्यक्रम की ना तो सूचना दी गई ना आमंत्रण दिया गया है आज कौन है इस संबंध में मुख्यमंत्री विरोधी विचारधारा वाले व्यक्तियों को जानबूझकर आमंत्रित करके इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने एवं राज्य सरकार की मंशा को असफल साबित करने का प्रयास किया है।
इसी तरह अन्नपूर्णा फूड पैकेट विवरण भी महज औपचारिक
रहा केवल 4 या 5 अपने चहेते लोगो को बुला कर औपचारिकता की गई है।