अलीगढ़ से रिपोर्ट -अमित शर्मा | सावन के महीने मे शिवभक्त कावर मे गंगाजल लाकर शिवलिंग मे अर्पित कर रहे ह वही महानगर मे चित्रकार और शिवभक्त अनुभा सिंह ने शिव जी की कला कृति प्रदर्शित की हैं। अनुभा अपनी पेंटिंग्स के माध्यम से समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाती रहती हैं। महानगर के प्रसिद् लोगों की पैन्टिंगस् भी बना को चुकी हैं। कई अवार्ड प्राप्त कर चुकी हैं अब तक और आवारा जानवरो के लिए भी संस्था के माध्यम से काम कर रही हैं।नोएडा मे रहकर आने वाले समय मे एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए भी काम कर रही हैं।
|
भोले के धुन मे रमी चित्रकार अनुभा सबसे लंबी पेंटिंग का रिकॉर्ड हैं इनके नाम अलीगढ़ – महानगर की प्रसिद् कलाकर अनुभा सिंह ने भोले बाबा की पेंटिंग्स बनायी हैं शिवलयो मे देने के लिए

-
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)