ग्राम बगेरी के खादरा फली रोड का किया शुभारंभ।

-

रिपोर्ट अनीश मेमन
न्यूज़ Location बगेरी (आबूरोड) –

ग्राम पंचायत धामसरा के ग्राम बगेरी के खादरा फली तक के रोड का शुभारंभ प्रधान लीलारामजी, समाजसेवी बिरधीचन्द, सरपँच हंजादेवी, युवा काँग्रेस जिला उपाध्यक्ष चेतन चौहान, प.स. सदस्य नीलम राठौड़ एवं मेवी बाई, सरपँच प्रतिनिधि भगारामजी,काँग्रेस ब्लॉक कमेटी सचिव श्री शंकरलाल जी, पटेल सवारामजी, विनोद राणा आदि की मौजूदगी आदि नारियल फोड़ एवं गुड़ बाँटकर किया। इसके बाद प्रधान लीलाराम जी एवं समासेवी बिरधीचन्द जी ने ग्रामीणों को सम्बोधित किया जिसमें इस क्षेत्र में साँसद श्री नीरज डाँगी जी द्वारा करवाये गए कार्यो को बताया गया। जिला उपाध्यक्ष चेतन चौहान ने बताया की सांसद महोदय इस क्षेत्र में विकास कार्यो में कोई कमी नही रख रहे है तो अब जनता का फर्ज बनता है कि इस बार विधानसभा चुनावों में रेवदर से काँग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाने में पूर्ण सहयोग करे। समाजसेवी श्री बिरधीचन्दजी ने ग्रामीणों को हर समस्या का निपटारा जल्द से जल्द होगा ऐसा आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रधान श्री लीलाराम जी ने धामसरा ग्राम पंचायत में राशन वितरण दुकान के लिए राशि की घोषणा की। सरपँच प्रतिनिधि श्री भगाराम जी ने ग्राम पंचायत धामसरा में श्रीमान नीरज जी डाँगी जी ने करोड़ो के विकास कार्य करवाये उसके लिए ग्राम पंचायत वासियों की ओर से आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष श्री शैलेश पटेल जी ने अपने विचार रखे तथा आमजन को राजस्थान की जन कल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में जगाराम, नरसाराम,बाबू राम, उप सरपंच मोतीराम, लालाराम, कमलादेवी, नोनाराम, किकाराम, वार्ड पंच वाली देवी, थावराराम, भेरी देवी, वगताराम जी आदि सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

2024 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा ?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]