गुर्जर बास , रैणी के मोक्ष धाम का लोकार्पण किया स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना ने रैणी नगरपालिका चेयरमैन मीरा शिवचरण सैदावत की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ कार्यक्रम रामकरण पटेल व मुरली गुर्जर द्वारा दान की है मोक्ष धाम के लिए जमीन रैणी(अलवर) अशोक कुमार मीना

-

अलवर के रैणी उपखण्ड मुख्यालय पर रैणी नगरपालिका क्षेत्र के गुर्जर बास रैणी मे मोक्ष धाम के लिए स्थानीय रामकरण पटेल और मुरली गुर्जर ने अपनी निजि जमीन अन्तिम विश्राम स्थल(मोक्ष धाम)के लिए डोनेट की है जिस पर ग्राम पंचायत रैणी द्वारा गुर्जर बास रैणी के मोक्ष धाम बनवा दिए गये है।
रविवार 02 जुलाई 2023 को इसका लोकार्पण स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना के द्वारा रैणी नगरपालिका अध्यक्ष मीरा शिवचरण सैदावत की अध्यक्षता मे किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना रहें और कार्यक्रम की अध्यक्षता रैणी नगर पालिका चेयरमैन मीरा बाई के द्वारा की गई।
कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षद ममता देवेन्द्र मेहर और रैणी उप प्रधान सतीश मीना व काग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विजय शर्मा , काग्रेस मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र मेहर , पूर्व सरपंच हरि सिंह मीना , अमर चन्द गुर्जर , भामाशाह रामकरण गुर्जर , मोती लाल गुर्जर, रमेश , रामस्वरूप पटवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी देवेन्द्र कुमार मेहर कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष के द्वारा दी गई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

2024 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा ?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

[avatar]