जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस बीच ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि तेज धमाके या विस्फोट के बाद लोगों को झटके महसूस हुए। हालांकि, यूरोपियन-मेडिटेरियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने बताया कि श्रीनगर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Felt #earthquake (#भूकंप) M3.6 strikes 11 km NW of #Srīnagar (#India) 43 min ago. Please report to: https://t.co/1kOFTjoaTw pic.twitter.com/tYPn8InntF
— EMSC (@LastQuake) September 22, 2020
श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट और विकास आयुक्त शाहिद चौधरी ने ट्वीट किया- यह डरावना था। उम्मीद है कि सभी लोग सुरक्षित हैं। एक्सपर्ट्स ने भूकंप की ही पुष्टि की है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) ने भी कहा कि रात 9.40 बजे जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
This was scary. Hope everyone is safe. #EARTHQUAKE
— Shahid Choudhary (@listenshahid) September 22, 2020
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें