इमेज कैप्शन, हल्क होगन की लोकप्रियता टीवी पर रेसलिंग के उभार के साथ-साथ बढ़ी….में71 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहने वाले वाले हल्क होगन, पेशेवर कुश्ती के अमेरिकी हीरो थे. उनकी इमेज माचो एथलीट की थी और साथ में उनकी शोमैनशिप ने 1980 के दशक में इस खेल को दुनिया भर में मशहूर करने में अहम भूमिका अदा की.उनका असली नाम टेरी जीन बॉलिया था. उन्होंने 1970 के दशक में फ्लोरिडा में अपने करियर की शुरुआत की थी. एक स्थानीय टीवी शो में ‘द इनक्रेडिबल हल्क’ के अभिनेता लू फेरिग्नो को मात देने के बाद उन्हें ‘हल्क’ नाम मिला.इसके बाद वह वर्ल्ड रेसलिंग फ़ेडरेशन (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ़) से जुड़े, जिसके मालिक विंस मैकमोहन को एक ऐसा फ़ाइटर चाहिए था, जिसका नाम सुनने में आइरिश लगे और यहीं से वह ‘होगन’ बने.उनकी लोकप्रियता टीवी पर रेसलिंग के उभार के साथ-साथ बढ़ी, जिसमें खेल को ड्रामा, किरदारों और कहानी के साथ मिलाकर इसे पूरी तरह शोबिज़ वाला अनुभव बना दिया गया.सिनेमा के पर्दे पर भी छाएइमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, हल्क होगन ने1982 की फ़िल्म रॉकी III में थंडरलिप्स का किरदार निभाया था. होगन ने अपने अभिनय के टैलेंट का इस्तेमाल सिनेमाई पर्दे पर भी किया. उन्होंने 1982 की फ़िल्म रॉकी III में थंडरलिप्स का किरदार निभाया.उन्होंने 1987 में डॉली पार्टन के शो में स्टारलाइट स्टारब्राइट का भी किरदार निभाया.जब 1989 में रेसलमेनिया V का आयोजन न्यू जर्सी के अटलांटिक सिटी में ट्रंप प्लाज़ा में हुआ, तो होगन ने इस इवेंट के मेज़बान डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की — और आगे चलकर उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन भी किया.हल्क होगन को साल 2000 के बाद से रिंग में ड्वेन’द रॉक’जॉनसन जैसे रेसलिंग के नए सितारों का सामना करना पड़ा.रेसलमेनिया एक्स8 चैंपियनशिप में जब रॉक से उनका सामना होना था तब वह 50 साल के आसपास थे. पचास पूरे होने से पांच महीने पहले ही होगन ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को कहा था कि वह रॉक से बेहतर शेप में हैं. लेकिन मैच आख़िर में रॉक ने जीता था.होगन ने अपनी लड़ाई जारी रखी और साल-दर-साल उनकी ख्याति भी बढ़ती चली गई.होगन ने कुल छह डब्ल्यूडब्ल्यूएफ़/डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप जीती थीं.वह दो बार डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ़ फ़ेम में भी शामिल हुए.नस्लीय टिप्पणी पर घिरे इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, होगन 1984 में न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में अपने माता-पिता पीटर और रूथ के साथ बैकस्टेज में लेकिन होगन की छवि को उस समय धक्का लगा जब साल 2015 में उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई ने एक नस्लीय टिप्पणी करते हुए उनका वीडियो सामने आने के बाद होगन को सस्पेंड कर दिया.इसके बाद उन्होंने एबीसी के गुड मॉर्निंग शो में रोते हुए ये कहा था, “प्लीज़ मुझे माफ़ कर दीजिए, मैं एक अच्छा इंसान हूं.”हालिया वर्षों में प्रशंसकों के बीच होगन की छवि डोनाल्ड ट्रंप के मुखर सेलिब्रेटी समर्थक के तौर पर बनी, जो कई महत्वपूर्ण इवेंट्स में अपने चिर-परिचित अंदाज़ में ट्रंप के लिए प्रचार करते दिखे.बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
Source link